Darbhanga News: शीतलहर से जनजीवन बेपटरी, घर के अंदर भी कंपा रही कड़ाके की ठंड

Darbhanga News:नये साल की शुरूआत से ही कड़ाके की ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर रखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:56 PM

Darbhanga News: दरभंगा. नये साल की शुरूआत से ही कड़ाके की ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर रखा है. इसमें कमी आने के बदले समय के साथ इसमें वृद्धि ही होती जा रही है. सर्द पछुआ हवा से बढ़ी कनकनी ने जनजीवन काे पूरी तरह से बेपटरी कर दिया है. लोग धूप निकलने तक घरों में ही कंबल व रजाई के नीचे दुबके पड़े रहते हैं. रविवार को शाम ढलते ही कनकनी में काफी इजाफा हो गया. घर के भीतर भी इसका एहसास परेशान करता रहा. दोपहर में कुछ देर के लिए निकली धूप से राहत महसूस कर रहे लोग मौसम में सुधार की उम्मीद लगा रहे थे, लेकिन जैसे ही क्षितिज पर सूर्य अस्त हुआ तो ठंड और जवान हो गयी. पांव में गलन सा महसूस होने लगा. मौसम में हुए इस बदलाव ने आम से लेकर खास तक को परेशान कर दिया है. शनिवार के तापमान के अनुपात में रविवार का तापमान उंचा रहा, लेकिन कनकनी में तनिक भी कमी नहीं आयी. दिन का भी आलम यह था कि धूप खिलने पर राहत का अनुभव हो रहा था, लेकिन जैसे ही किसी बदली की ओट में सूरज ठक जाता था, ठंड सताने लगती थी. रात करीब आठ बजे कमरे के भीतर का तापमान लगभग 16 डिग्री रहा. देर रात इसमें और कमी आने के आसार दिख रहे थे.

स्कूलों में आठवीं कक्षा तक का संचालन आठ जनवरी तक स्थगित

शीत लहर का बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुये जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन ने सभी निजी एवं सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में कक्षा 01 से 08 तक के वर्ग संचालन पर 08 जनवरी तक रोक लगा दी है. कक्षा 08 से ऊपर के वर्गों के संचालन के टाइम में बदलाव किया गया है. कक्षा आठ के वर्ग का संचालन सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक पर्याप्त सावधानी के साथ करने का निर्देश जारी किया गया है. जारी पत्र में कहा गया है कि परीक्षा को लेकर संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा. शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय अवधि में उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version