एयरपोर्ट पर शाम करीब पांच बजे हैलीकॉप्टर से पहुंचे प्रधानमंत्री, हुए रवाना
लोकसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे हेलीकॉप्टर से दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरे.
दरभंगा. लोकसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे हेलीकॉप्टर से दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरे. इस क्रम में वहां एवं आसपास सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. वहां कुछ गणमान्य लोगों से पीएम ने मुलाकात की. करीब 30 मिनट तक वहां रहे. उसके बाद एयरफोर्स के विमान से करीब 5.30 बजे यूपी के लिए रवाना हो गये. बताया गया कि प्रधानमंत्री बरैली के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. मालूम हो कि एयरफोर्स का जहाज पहले से ही रनवे पर मौजूद था. इधर, कार्यक्रम के मद्देनजर जिला व पुलिस प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वहां पहले से मौजूद थे. मौके पर प्रभारी सीएस डॉ सतेंद्र कुमार मिश्रा उपस्थित थे. डीएमसीएच अधीक्षक की ओर से गठित मेडिकल टीम में शामिल डॉ एससी झा व अन्य कर्मी मौजूद थे. प्रधानमंत्री के प्रस्थान के बाद तैनात अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है