Loading election data...

नगर में 16 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा

सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक 16 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:18 PM

दरभंगा. केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक 16 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. आवंटित 10118 के विरुद्ध 8975 उपस्थिति एवं 1143 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला के मुख्य सहायक परीक्षा नियंत्रक सह एडीएम राजस्व नीरज कुमार दास स्वयं परीक्षा का मॉनिटरिंग कर रहे थे. प्रतिनियुक्त उड़नदस्ता, जोनल दंडाधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गये. वैसे सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र स्त्री -पुरुष पुलिस वलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. अभ्यर्थियों को केंद्र में सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक प्रवेश दिया गया. अभ्यर्थियों को सिर्फ ई- प्रवेश पत्र और फोटो युक्त पहचान के साथ ही प्रवेश दिया जा रहा था. पेन, पेंसिल या किसी तरह का इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रानिक उपकरण केंद्र परिसर में ले जाने की अनुमति नहीं थी. भारत बंद को लेकर परीक्षार्थी केंद्रों पर निर्धारित समय से पहले ही पहुंच गये थे. परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी सुमित चौहान, रिंकू पासवान, अशोक यादव, असलम अंसारी आदि ने बताया कि विज्ञान एवं गणित के कुछ प्रश्नों ने उलझाया. समसामयिक विषयों से पूछे गए प्रश्न अपेक्षाकृत आसान थे. एमएल एकेडमी परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले सुमन कुमार, विवेक बिंद्रा, गौरव सुमन, गौतम राज आदि ने बताया कि 100 अंकों के प्रश्न पूछे गए थे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव थे. सभी प्रश्नों के उत्तर के लिए पांच- पांच ऑप्शन दिए गए थे. प्रश्नों के सही जवाब के लिए एक-एक अंक निर्धारित है. सर्वोदय उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले आलोक चौधरी, मुशर्रफ आलम, जमील अहमद आदि ने कहा कि अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक विषयों से प्रश्न पूछे गए थे. सभी प्रश्न मैट्रिक स्तर का थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version