सुरक्षा के किये जा रहे कड़े इंतजाम, शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं मुहर्रम
मुहर्रम पर्व को लेकर सदर थाना पर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह के नेतृत्व में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई.
सदर. मोहर्रम पर्व को लेकर सदर थाना पर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह के नेतृत्व में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसमें थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारे के वातावरण में शांतिपूर्ण व सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनायें. उन्होंने कहा कि इस बार मोहर्रम जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. जुलूस मार्गों पर पुलिस की तैनाती बढ़ायी जायेगी. संवेदनशील स्थानों की विशेष निगरानी की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है. डीजे व लाउडस्पीकर के उपयोग पर भी नियंत्रण रहेगा. उन्होंने कहा कि मुहर्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने के लिए सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी. इसके लिए साइबर सेल की भी मदद ली जाएगी. वहीं शांति समिति के सदस्यों ने भी विचार रखे व प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. सदस्यों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की एवं पर्व को शांति और प्रेम के साथ मनाने का संकल्प लिया. बैठक में शांति समिति के सदस्य, पुलिस पदाधिकारी व कई जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है