शहर के व्यस्ततम इलाकों में अब चलंत शौचालय की सुविधा

शहर के व्यवस्ततम इलाकों में अब जल्द ही चलंत शौचालय की सुविधा मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:30 PM

संतोष कुमार मंडल, दरभंगा. शहर के व्यवस्ततम इलाकों में अब जल्द ही चलंत शौचालय की सुविधा मिलेगी. नगर निगम प्रशासन इसकी व्यवस्था करने में जुट गया है. मोबाइल टॉयलेट की खरीद भी कर ली है. इससे लोगों को सुविधा होगी. कारण दरभंगा टावर, बाकरगंज, गुदरी सरीखे व्यस्ततम इलाकों में इसकी सुविधा नहीं होने से लोगों को बड़ी परेशानी होती है. खासकर महिलाओं को सर्वाधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. नगर निगम प्रशासन मोबाइल ट्वायलेट की व्यवस्था भीड़ वाले इलाके में करने जा रहा है. इससे लोगों की परेशानी दूर होने के साथ खुले में शौच से वातावरण को दूषित होने से बचाने में भी मदद मिलेगी. शादी-ब्याह समेत अन्य कार्यक्रम-समारोह पर किराये पर भी इसे उपलब्ध कराने की सुविधा निगम प्रशासन दे सकता है. हालांकि किराया पर देने या नहीं देने, देने की स्थिति में उसका दर निर्धारण के बावत निर्णय स्थायी समिति व सामान्य बोर्ड लेगा. साल 2017 में स्थायी समिति ने चलंत शौचालय की सुविधा बहाल करने का निर्णय लिया था, लेकिन नतीजा सिफर रहा. पुन: 2023 में आठ सीट वाले मोबाइल ट्वायलेट स्थायी समिति से स्वीकृति हुआ. इस निर्णय के एक वर्ष बाद अब जाकर जेम से छह सीटर चलंत शौचालय क्रय किया गया है. नगर निगम ने छह सीट वाला चार चलंत शौचालय जेम पोर्टल से खरीदा है. इसमें एक उपलब्ध हो गया है. तीन और शौचालय के जुलाई माह में आ जाने की संभावना है. वर्ष 2018 में विभाग ने प्रति सीट 66000 रुपये क्रय के लिये निर्धारित किया था. स्वच्छ भारत मिशन के तहत उपलब्ध राशि से जरुरत के अनुसार निगम क्रय कर सकता है. खरीदे गये छह सीट वाले मोबाइल टॉयलेट प्रति सीट 64000 रुपये का आया है. नगर आयुक्त कुमार गौरव ने बताया किविभाग द्वारा निर्धारित दर व मानक के अनुरूप जेम पोर्टल से चलंत शौचालय का क्रय किया गया है. शौचालय के अभाव वाले जगहों पर आवश्यकता के अनुसार इसे उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version