19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात व्यवस्था को लेकर शहर में लगेगा ट्रैफिक लाइट सिस्टम

नगर निगम सामान्य बोर्ड शनिवार को सुचारु यातायात व्यवस्था के प्रति गंभीर दिखा.

दरभंगा. नगर निगम सामान्य बोर्ड शनिवार को सुचारु यातायात व्यवस्था के प्रति गंभीर दिखा. बैठक में जाम व अतिक्रमण का दंश झेल रहे शहरवासियों की समस्या पर जनप्रतिनिधि फिक्रमंद नजर आये. एजेंडों में लाए गये ट्रैफिक लाइट सिस्टम लगाने की योजना पर सदन ने मुहर लगा दी. हालांकि इस पर नगर विधायक संजय सरावगी ने सवाल खड़े करते हुये जाम की समस्या उठाते हुये पूछा कि इसके लिये निगम के पास राशि है क्या और नहीं तो पैसे कहां से आयेंगे. उन्होंने इस प्रस्ताव को विभाग को भेजने की बात कही. पार्षदों ने अतिक्रमण के विरुद्ध ठोस कार्रवाई के बिना इस व्यवस्था के कारगर होने पर आशंका जाहिर की. शनिवार को मेयर अंजुम आरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेयजल पर बुडको कार्यपालक अभियंता कामेश्वर प्रसाद की जमकर खिंचाई हुई. अमर्यादित भाषा का भी उपयोग किया गया. करीब आधा घंटा तक हंगामा होता रहा. वार्ड पांच की पार्षद पूजा मंडल ने एक्ट के अनुरूप समय पर बोर्ड की बैठक नहीं बुलाने, बुडको द्वारा उस वार्ड का काम पूर्ण हो जाने के बाद भी पेयजल की समस्या को लेकर क्षेत्रवाासियों की शिकायत पर आक्रोश जताया. हालांकि नगर विधायक सरावगी ने संयम बरतने की सलाह दी. वहीं नगर आयुक्त कुमार गौरव ने सदन की गरिमा बनाए रखने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. बैठक में संप्रेषण, संपुष्टि सहित लाए गये 12 एजेंडों के अतिरिक्त अनान्य में आए एजेंडा को स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में डिप्टी मेयर नाजिया हसन, नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ, राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र, एइ सउद आलम, जेइ उदयनाथ झा, सुनील सिंह के अलावा पार्षदगण उपस्थित थे. कर वृद्धि वापसी पर सभी पार्षद एकमत दिखे. सभी ने पुनर्विचार के लिये सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया. हालांकि इस पर भी तकरार हुआ. इससे पहले पार्षद नवीन सिन्हा ने कहा कि पूर्व की बैठक में कर वृद्धि पर नगर विधायक के बाते प्रोसिडिंग में नहीं रहने पर मौन शब्द के उपयोग पर विधायक ने अपनी कही बात दोहराते हुए कहा कि प्रोसिडिंग में नहीं रहना अलग बात है. उन्होंने इससे प्रभावित हाेनेवालों का सर्वे कराने का प्रस्ताव रखा. नगर आयुक्त ने सर्वे कराने तथा कर वृद्धि पर पुनर्विचार करने के लिए गए निर्णय का प्रस्ताव सरकार को भेजने पर की बात कही. नवीन सिन्हा ने दिसंबर 2023 की कार्यवाही की प्रोसिडिंग 23 जून को भेजने पर आपत्ति जतायी. शहर में सड़कों पर विचरण करते आवारा पशुओं से हो रही परेशानी का मुद्दा पार्षद राजू पासवान ने उठाया. इसी बीच पार्षद फिरदौस जहां ने कहा कि बच्चों का शव बेंता चौक पर फेंक दिया जाता है. जानवरों को बेंता चौक पर छोड़ दिया जाता है. सीसीटीवी कैमरा रहने से नकेल कसा जा सकता है. पार्षद पूजा ने स्थायी समिति नहीं होने पर आपत्ति जतायी. पार्षद नफीसूल हक रिंकू ने पेयजल की समस्या को देखते हुए वार्डवार दो-दो सबमर्सिबल लगाने का प्रस्ताव रखा. सभी ने इस पर सहमति जतायी. पाइपलाइन के लिए राशि बढ़ाने का भी सदस्यों ने प्रस्ताव रखा. बैठक में लाए गये एजेंडों में से कुछ पर सदस्यों ने आपत्ति जतायी. संशोधन की सहमति पर स्वीकृति दी. जनकार्य प्रशाखा से जुड़े एजेंडा नंबर छह में चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की मरम्मत व सौंदर्यीकरण के एजेंडा पर पार्षद विश्पति मिश्र, मुकेश महासेठ, राजीव सिंह आदि ने आपत्ति जतायी. अन्य चौक-चौराहे को शामिल करने की सहमति बाद एजेंडा को स्वीकृति दी गयी. एजेंडा नंबर 10 चौक-चौराहे पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिये सिंगनल लाइट लगाने की स्वीकृति पर चर्चा शुरु होते ही नगर विधायक ने सड़क जाम व पार्षदों ने अतिक्रमण का मुद्दा उठाया. हंगामा के बाद इसे पास कर दिया गया. जलजीवन हरियाली मद की राशि से पोखरों के सौंदर्यीकरण व घाट निर्माण कार्य कराने पर भी सदन ने मुहर लगा दी. पार्षद सुभाष कुमार सौरभ ने आराेप लगाते हुए कहा कि 2000-2500 रुपये लेने के बाद राशन कार्ड निर्गत होता है. जो नहीं देता, उसे कार्ड से वंचित रखा जाता है. इस पर शहरी एमओ ने कहा कि विकास मित्र द्वारा जांच कार्य में सहयोग नहीं करने से समस्या हो रही है. हराही तालाब की सफाई बावत जिला मत्स्य पदाधिकारी ने चूना-ब्लीचिंग छिड़काव कराने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें