बदन झुलसाती धूप व लू के थपेड़ों से शहर से लेकर गांव तक सन्नाटा
लगातार चल रहे गर्म पछुआ हवा के साथ लू के थपेड़ों ने जनजीवन को पूरी तरह हलकान कर रखा है.
बेनीपुर. लगातार चल रहे गर्म पछुआ हवा के साथ लू के थपेड़ों ने जनजीवन को पूरी तरह हलकान कर रखा है. सुबह नौ बजे ही बदन झुलसाने वाली धूप के साथ सांय-सांय बह रही गर्म पछुआ हवा से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. अधिकांश लोग दिनभर घर में दुबके रहते हैं. अपरिहार्य होने पर ही घर से बाहर कदम निकालते हैं. लोगों को अगले दिन राहत मिलने की उम्मीद लगाते हैं, लेकिन इसके उलट स्थिति और विकराल ही हो जाती है. तापमान का पारा और उपर चढ़ जाता है. मौसम के इस तल्ख तेवर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. सोमवार का दिन भी अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही गर्म रहा. सुबह से ही तेज पछुआ एवं बदन झुलसाती धूप लोगों को झुलसाती रही. दिन के 10 बजे ही ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र की सड़कें सूनी पड़ गयी. लोग आवश्यक कार्य से भी निकलने में परहेज कर रहे थे. सड़कों पर सन्नाटा का आलम यह था कि लगने का मौसम होने के बावजूद बाजार से लेकर गांव की गलियों में अघोषित कर्फ्यू सा नजारा बना रहा. सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहनों का आवागमन हो रहा था. इस वजह से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. वहीं भू-गर्भीय जलस्तर के नीचे खिसकने से पानी की किल्लत भी होने लगी है. अधिकांश चापाकल ने पानी देना कम कर दिया है. सोमवार की दोपहर गांव की सूनी गली में पछुआ हवा से बदन को झुलसने बचाने के लिए तन ढक कर घर से निकले शिव कुमार मंडल ने कहा कि बहुत विकराल समय है. घर से निकल नहीं पा रहे हैं. घर में अचानक मां की तबीयत बिगड़ गयी है. उनकी दवा लाने के लिए निकलना पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है