23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : शहरी क्षेत्र से होकर बसों के परिचालन पर लगी रोक

Darbhanga News : मंगलवार को समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई.

Darbhanga News : शहरी क्षेत्र से होकर परिचालित बसों का मार्ग परिवर्तन करने, जाम की समस्या के निराकरण आदि मसले को लेकर मंगलवार को समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें शहरी क्षेत्र होकर बसों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी. यह रोक नो-इंट्री टाइम में होगी. निर्णय लिया गया कि शहरी क्षेत्र से होकर विभिन्न मार्गों के लिए परिचालित बसों का परिचालन जन सुविधा के दृष्टिकोण से अगले आदेश तक बंद रहेगा.

Darbhanga News : शहरी क्षेत्र में ऑटो तथा ई-रिक्शा परिचालन के लिए रूट का निर्धारण करने का निर्देश दिया

वहीं स्कूल बसों का परिचालन सामान्य तौर पर नो-इंट्री के नियमों का पालन करते हुए पूर्व की भांति चालू रहेगा. दरभंगा से कुशेश्वरस्थान, मधेपुरा, सहरसा, रसियारी, पघारी, बौराम तथा तारडीहा मार्ग में बसों का परिचालन दरभंगा बस पड़ाव (दिल्ली मोड़) से भाया सकरी- धरौरा किया जाएगा. अभी इन रूटों में बसों का परिचालन दरभंगा बस पड़ाव (दिल्ली मोड़) से भाया राजकुमारगंज, दरभंगा रेलवे स्टेशन, दोनार, सोनकी, धरौरा होते हुए किया जाता है. लहेरियासराय से पिपराही, सीतामढ़ी, भिट्ठामोड़ आदि मार्ग पर निर्गत परमिट वाली सभी बसों का परिचालन अगले आदेश तक नो-इट्री में दरभंगा शहरी क्षेत्र से नहीं होकर, दरभंगा बस पड़ाव दिल्ली मोड़ से एनएच 57 पर भाया मब्बी- कमतौल होते हुए होगा.

अभी बसों का परिचालन लहेरियासराय बस पड़ाव से भाया दरभंगा रेलवे स्टेशन, दरभंगा बस पड़ाव, मब्बी, कमतौल होता है. दरभंगा से बेगूसराय तथा समस्तीपुर एवं लहेरियासराय से समस्तीपुर मार्ग में चलने वाली बसें अब दरभंगा बस पड़ाव से भाया शोभन, एकमी होते हुए चला करेगी. बिहार राजपथ परिवहन निगम के लहेरियासराय बस पड़ाव से परिचालित बसें नो-इंट्री में शहरी क्षेत्र से नहीं होकर, दरभंगा बस पड़ाव (दिल्ली मोड़) से चलेगी.

नगर आयुक्त को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि नगर निगम क्षेत्र से कचरे का उठाव सुबह नौ बजे से पहले कर लेना है. नगर निगम के क्षेत्र के सभी चौक- चौराहों यथा लोहिया चौक, दारू भट्टी चौक, नाका छह, नाका पांच, मिर्जापुर चौक, आयकर चौक, भंडार चौक, बेला मोड़, पीटीसी मोड़, दरभंगा रेलवे स्टेशन, दोनार चौक, अललपट्टी चौक, बेंता चौक, स्वीट होम, लहेरियासराय टावर पर यातायात पुलिस की तैनाती नो-इंट्री के समय में सुनिश्चित करने को कहा गया. एसएसपी को इसका अनुपालन कराने को कहा गया.

Darbhanga News : सब्जी, फल बेचने वाले वेंडर के लिए वेंडिंग स्थल चिन्हित करते हुए समय सारणी निर्धारण कर इसका प्रबंधन का निर्देश

नगर आयुक्त, सदर एसडीओ एवं सीओ सदर को सड़कों के दोनों तरफ स्थानीय दुकानदारों, नर्सिंग होम, होटल आदि संचालकों द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने की दिशा में विशेष अभियान चलाने को कहा गया. साथ ही सड़क किनारे ठेला लगाने वाले वेन्डर के समुचित प्रबंधन की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. सब्जी, फल बेचने वाले वेंडर आदि के लिए वेंडिंग स्थल चिन्हित करते हुए समय सारणी निर्धारण कर इसका प्रबंधन कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. नगर आयुक्त से कहा गया कि नगर निगम क्षेत्र में ऑटो पड़ाव के लिए स्थल चिह्नित कर अधिसूचित करते हुए इसका प्रबंधन करें.

पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी से कहा गया कि नगर पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर शहरी क्षेत्र में ऑटो तथा ई-रिक्शा परिचालन के लिए रूट का निर्धारण करने का निर्देश दिया गया. निर्धारित रूट के अनुसार ऑटो रिक्शा के लिए परिचयात्मक रंगों का निर्धारण हरा, पीला, नीला आदि करने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया ताकि यातायात व्यवस्था नियंत्रण में सहूलियत हो.

पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र में प्रत्येक सप्ताह कम से कम तीन दिन विशेष अभियान चलाकर वाहनों की जांच कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, नगर आयुक्त कुमार गौरव, नगर पुलिस अधीक्षक शुभम कुमार आर्य, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

Also Read : Darbhanga News : नवरंग दुर्गा पूजा समिति की नयी कार्यकारिणी गठित, अशोक बनाये गये अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें