लनामिवि में शैक्षणिक विकास की असीमित संभावना- कुलपति
मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर सफलतापूर्वक छह माह व्यतीत करने पर प्रो. संजय कुमार चौधरी का अभिनंदन किया गया.
दरभंगा. मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर सफलतापूर्वक छह माह व्यतीत करने पर प्रो. संजय कुमार चौधरी का अभिनंदन किया गया. एमएलएसएम कॉलेज में विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. मौके पर कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि लनामिवि में शैक्षणिक विकास की असीमित संभावना है. शिक्षा में विकास एवं कार्य संस्कृति में सुधार के लिए शिक्षकर्मियों एवं छात्रों को ईमानदारी के साथ अपनी क्षमता का प्रदर्शन करना होगा. कहा कि कई कारणों से शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के उत्साह में क्षरण हो रहा है. न्यायादेश और नियम-परिनियम के दायरे में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के हित साधने के निरंतर प्रयास में हैं. कहा कि आने वाला समय मिथिला विश्वविद्यालय का होगा. इसके सर्वांगीण विकास के दरवाजे चारों दिशा में खुलेंगे. रूसा के तहत मिलने वाली सहायता राशि के लिए मजबूत स्थान बनाने में विवि सक्षम हुआ है. जल्द ही प्रस्तावित योजनाओं के लिए विश्वविद्यालय को बिहार सरकार से 168 करोड़ की सहायता राशि प्राप्त होने वाली है. साथ ही वित्तीय सहायता के लिए अन्य श्रोत ढ़ूंढ़े जा रहे हैं. संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि प्रो. चौधरी के कार्यकाल में विश्वविद्यालय का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है. कहा कि पदभार संभालते ही कुलपति ने मिथिला विभूति कवि कोकिल विद्यापति, मंडन मिश्र, अयाची मिश्र, लक्ष्मीनाथ गोसाई, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, जननायक कर्पूरी ठाकुर, ललित नारायण मिश्र, बाबा नागार्जुन आदि के नाम पर विभिन्न विभागों में चेयर की स्थापना की. इसके क्रियान्वयन के लिए बजट में प्रावधान कराया. शिक्षकों एवं कर्मचारियों की प्रोन्नति की दिशा में कुलपति ने आत्मीय तत्परता दिखाई है. सिंडिकेट सदस्य डॉ हरि नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा एवं रत्न प्रिया ने ””””जय जय भैरवि…”””” प्रस्तुत की. कार्यक्रम का आरंभ कुलपति सहित कमलाकांत झा, डीन प्रो. चंद्रभानु सिंह, कुलानुशासक प्रो. अजय नाथ झा, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ विद्यानाथ झा, प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय, डॉ टुनटुन झा, डॉ हरि नारायण सिंह, डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने दीप प्रज्वलित कर किया. संचालन कर रहे मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ महेंद्र नारायण राम ने किया. कार्यक्रम में प्रो. बाबू साहेब झा, प्रो. अजीत कुमार चौधरी, विनय कुमार झा, कृष्ण कुमार कन्हैया, प्रो. चंद्रनाथ मिश्र, प्रो. रमेश झा, विनोद कुमार झा, विजय कांत झा, चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई, राजन कुमार, राधेश्याम झा, हर्षवर्धन सिंह, डॉ महेश ठाकुर , मिथिलेश मिश्र आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है