पूजाक हेतु शंकर आयल छी हम पुजारी…

विभिन्न पवित्र घाटों से जल लेकर शिवालय की ओर बढ़ रहे कांवरियों के जयघोष से दिन की शुरूआत हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 10:51 PM

दरभंगा. सोमवार की सुबह शहरवासियों की नींद देवाधिदेव महादेव के जयघोष से खुली. सिमरिया गंगाघाट सहित विभिन्न पवित्र घाटों से जल लेकर शिवालय की ओर बढ़ रहे कांवरियों के जयघोष से दिन की शुरूआत हुई. वैसे आधी रात बाद से ही कांवरियों का जत्था शहर की सड़कों से गुजरने लगा था. पारंपरिक नचारी, महेशवाणी के साथ भक्ति गीतों के बोल से सावन की पहली सोमवारी की भक्तिमय शुरूआत हुई. शिवालयों में मुंह अंधेरे से ही भक्त पहुंचने लगे थे. फूल, बेलपत्र, चंदन आदि से पूजन कर शिव लिंग पर श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. सपरिवार स्वस्थ एवं आनंद से जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद मांगा. इसे लेकर माधवेश्वर स्थान में भक्तों की लंबी कतारें लगी रही. वहीं हजारीनाथ, पंचानाथ, केएम टैंक स्थित शिवालय समेत तमाम शिव मंदिरों में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा. इसमें महिलाओं की संख्या अधिक नजर आयी. युवतियों ने आदर्श पति की कामना के साथ जहां व्रत रख पूजन किया, वहीं अन्य श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद बनाये रखने की मंगल कामना के साथ सोमवारी का उपवास रखा. संध्याकाल भगवान शिव का शृंगार किया गया. कच्चे फूलों से भगवान का शृंगार अलौकिक दृश्य उपस्थापित कर रहा था. मंदिर की भव्य सजावट के साथ जगह-जगह भक्ति जागरण, रूद्राभिषेक आदि से पूरा श्रद्धालु समाज देवाधिदेव के रंग में रंगा नजर आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version