केवटी. कमतौल सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने जन्मदिन पार्टी में लड़ियों कें डांस व दारू पार्टी के वायरल वीडियो की जांच कर प्रतिवेदन वरीय पुलिस पदाधिकारी को सौंप दिया. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने जांच प्रतिवेदन मिलते ही कड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा का तबादला करते हुए निलंबित कर दिया है. वहीं चौकीदार सोनू पासवान व ओम प्रकाश पासवान के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा है. इन दोनों चौकीदार का निलंबन तय माना जा रहा है. मालूम हो कि जन्मदिन की पार्टी में बार बालाओं का डांस व शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने कमतौल सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा था. बताया जाता है कि थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा के निलंबन के लिए डीआइजी बाबू राम को लिखा गया, जिस आलोक में निलंबन की कार्रवाई की. सूत्रों के अनुसार, कमतौल सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने समर्पित जांच प्रतिवेदन में उल्लेख किया है कि चौकीदार का काम सूचना संकलन करने का है व थाना को सूचना देने का है. ये दोनों चौकीदार अपने कर्त्तव्य व दायित्व का निर्वहन नहीं कर पार्टी में शामिल हुए. एक निर्दोष व्यक्ति को थाना पर लाकर उसकी बेरहमी के साथ पिटाई कर दी. मालूम हो कि प्रभात खबर ने चौकीदार द्वारा जन्मदिन पार्टी में बालाओं के डांस व शराब पार्टी के दूसरे दिन भी उसी स्थल पर फिर से पार्टी करने का विरोध करने पर एक युवक को थाना पर लाकर चौकीदारों ने बेहरमी से पिटाई मामले को 24 अगस्त के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है