सिंहवाड़ा.अस्थुआ पंचायत के कोरौनी वार्ड सात स्थित नवकी पोखर में सोमवार की सुबह डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंकज साह के शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि युवक सुबह शौच के लिए तालाब किनारे गया था. इसी क्रम में पांव फिसल जाने व गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गया. डूबे युवक पर एक बच्चे की नजर पड़ी. खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. जिपस रंजना कुमारी, मुखिया धर्मेंद्र यादव, पूर्व मुखिया लालबाबू यादव, मो. परवेज आदि के सहयोग से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा. इधर पंकज की मौत से पत्नी रेणु देवी का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. दो माह की दूधमुंही बच्ची चांदनी को गोद मे लिए पत्नी की चीत्कार से माहौल गमगीन हो उठा था. पांच वर्षीय पुत्र कृष्ण व दो वर्षीय पुत्र कन्हैया पिता के शव को बेसुध होकर निहार रहे थे. आसपास की महिलाएं मृतक की पत्नी व बच्चों को संभालते हुए सांत्वना दे रही थी. मृतक गांव में ही मजदूरी करता था. एकलौते कमाउ सदस्य की मौत से परिवार पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है