पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए स्वयंसेवकों की शीघ्र होगी विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता

पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में सहभागिता को लेकर लनामिवि में एनएसएस स्वयंसेवकों की विश्वविद्यालय स्तरीय चयन प्रतियोगिता होगी

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 11:06 PM

दरभंगा. पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में सहभागिता को लेकर लनामिवि में एनएसएस स्वयंसेवकों की विश्वविद्यालय स्तरीय चयन प्रतियोगिता होगी. एनएसएस समन्वयक डॉ आरएन चौरसिया के अनुसार 26 जनवरी को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता हेतु चयन के लिए पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर का आयोजन किया जाता है. इस शिविर के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर चयन प्रतियोगिता होती है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्वयंसेवकों की ऊंचाई 165 से 180 सेंटीमीटर तथा स्वयंसेविका की ऊंचाई 155 से 170 सेंटीमीटर आवश्यक है. 10 मिनट में डेढ़ किलोमीटर दौड़ने तथा 20 मिनट तक मार्च पास्ट कर सकने की योग्यता के साथ अविवाहित होना, परेड में बेहतर होना, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन आदि में उच्च कोटि की क्षमता आदि जरूरी है. समन्वयक ने बताया कि प्रतियोगिता के लिये वैसे स्वयंसेवकों का चयन किया जाएगा, जो विगत वर्षों में उच्च कोटि के कार्य किए हों, एनएसएस में एक वर्ष पूरा किये हों, विशेष शिविर में भाग लिए हों, पूर्व में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड या पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग नहीं लिये हों तथा एनसीसी के कैडेट नहीं हो.

विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित का राज्य स्तर पर बनेगा मेरिट लिस्ट

डॉ चौरसिया ने बताया कि स्नातक या स्नातकोत्तर के छात्र- छात्रा प्रधानाचार्य या विभागाध्यक्ष द्वारा निर्गत फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ चयन प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित होने के बाद राज्य स्तर पर स्वयंसेवकों का मेरिट लिस्ट बनेगा. इसके बाद वे पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2024 में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड तथा झारखंड के 200 स्वयंसेवकों के साथ सेंट्रल जोन के पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग ले सकेंगे. इसमें चयनित होने पर स्वयंसेवक 26 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड-2025 में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version