बहादुरपुर. थाना क्षेत्र के घरारी से अम्माडीह जाने वाली मुख्य सड़क पर एक निजी बैंक कर्मी सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सनहपुर गांव निवासी दीपक कुमार के साथ अज्ञात अपराधियों के द्वारा की गयी लूट के मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बुधवार को घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने मुख्य सड़क के किनारे दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने का निर्देश दिया. साथ ही बहादुरपुर थानाध्यक्ष को इस घटना में संलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर गिरफ्तारी करते हुए शीघ्र लूट की घटना का उद्भेदन करने का निर्देश दिया. बता दें कि थाना क्षेत्र के अम्माडीह गांव के पास मंगलवार की शाम एक निजी बैंक कर्मी से एक लाख 25 हजार रुपये की लूट कर ली गयी थी. पीड़ित बैंक के कलेक्शन का पैसा लेकर घरारी से दरभंगा जा रहा था. इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने घरारी से अम्माडीह जाने वाली मुख्य सड़क पर लूट की घटना को अंजाम दिया. जैसे ही थाना की पुलिस को इसकी जानकारी मिली, घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी. वहीं सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की थी. उन्होंने पीड़ित के अलावा स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की. इस घटना के बाद इस सड़क से गुजरने वाले एवं आसपास के लोगों को के बीच काफी दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं थाने की पुलिस इसे लेकर विभिन्न क्षेत्रों में लगातार गश्त करती नजर आ रही है. मौके पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है