वित्तरहित शिक्षाकर्मियों को उचित सम्मान दे राज्य सरकार- आरसीपी सिंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के मनोरंजन गृह में कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को संवाद किया.
दरभंगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के मनोरंजन गृह में कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को संवाद किया. कहा कि वित्तरहित शिक्षाकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए राज्य सरकार को उन्हें उचित सम्मान देना चाहिए. जबतक शिक्षक का मनोबल ऊंचा नहीं रहेगा, वह छात्रों को पूरे मनोयोग से शिक्षा नहीं दे पाएगा. कहा कि किसी भी संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक है कि कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान दिया जाए. आरसीपी सिंह ने कहा कि बजट में केंद्र सरकार ने बिहार को कई महत्वपूर्ण सौगात दी है. मिथिलांचल के बाढ़ की समस्या से स्थायी निदान के लिए लगभग 11 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. तीन एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट का विकास, मेडिकल काॅलेज, पावर प्लांट सहित गया में कॉरिडोर निर्माण के लिए लगभग 58.9 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया है. कहा कि दरभंगा में एम्स का निर्माण जल्द होना चाहिए. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर अड़चनों को दूर करना चाहिए. वे स्वयं इस संबंध में स्थानीय सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर समाधान करने का आग्रह करेंगे. भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डाॅ कन्हैया सिंह ने कहा कि मिथिलांचल ज्ञान की भूमि रही है. अध्यक्षता करते हुये डाॅ राम मोहन झा ने कहा कि बिहार को रामचन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व की आवश्यकता है. धन्यवाद ज्ञापन ज्योति रमण झा किया. मौके पर बालेन्दु झा, भरत यादव, डाॅ कुशेश्वर सहनी, सौरभ सुमन, प्रदीप सिंह, प्रभाष आनंद झा, अश्विनी साहु, जितेन्द्र मिश्र, चन्द्र मोहन चौधरी, इन्द्रभूषण झा पप्पू, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है