दरभंगा. बीपीएससी से प्रथम व दूसरे चरण में चयनित होकर नव पदस्थापित सभी कोटि के विद्यालय में कार्यरत बिहार के बाहर के निवासी शिक्षकों का पात्रता प्रमाण (सीटीइटी, एसटीइटी, बीटीइटी दक्षता), आधार कार्ड तथा डोमिसाइल सर्टिफिकेट की जांच होगी. डीइओ, बीइओ व जिले के सभी कोटि के विद्यालय प्रधान को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने इस बाबत पत्र जारी किया है. पत्र में स्कूल प्रधान से कहा है कि उन बीपीएससी शिक्षकों की सूची उपलब्ध करावें, जो बिहार राज्य के मूल निवासी नहीं है. साथ ही उन शिक्षकों का पात्रता प्रमाण, आधार कार्ड तथा डोमेसाइल सर्टिफिकेट की स्वअभिप्रमाणित स्पष्ट छाया प्रति अपने स्तर से सत्यापित करते हुए 25 मई तक एमएल एकेडमी परिसर स्थित शिक्षक नियुक्ति कोषांग में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. कहा है कि इस बात का शपथ पत्र भी उपलब्ध करायेंगे कि राज्य के बाहर के पदस्थापित सभी शिक्षकों की सूची व साक्ष्य प्रमाणपत्र उपलब्ध करा दी गयी है. जारी पत्र में कहा गया है कि आपके विद्यालय में एक भी बिहार के बाहर के निवासी कार्यरत नहीं है, तो यह भी प्रमाणित करते हुए प्रमाण पत्र उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे. डीइओ व सभी बीइओ (दरभंगा नगर को छोड़ कर) से ससमय आदेश का अनुपालन कराने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है