शिवगंगा में लगायी छलांग, नहीं निकला बाहर, डूबने से युवक की मौत

शिवगंगा पोखर में बुधवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:10 PM

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. शिवगंगा पोखर में बुधवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुपौल थाना क्षेत्र के झकराही निवासी राजू पासवान उर्फ राजेन्द्र पासवान के 21 वर्षीय पुत्र मिंटू पासवान के रूप में हुई. बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से बीमार था. पिछले कुछ दिनों से कुशेश्वरस्थान में रहकर कभी मंदिर तो कभी बाजार में मांगकर खाना खाता था. बताया जाता है कि बुधवार को शिवगंगा पोखर में घाट पर दोपहर करीब 12 बजे स्नान करने के लिए उसने छलांग लगायी. काफी देर तक पानी से ऊपर नहीं आने पर वहां स्नान कर रही एक महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. महिला ने लोगों को बताया कि एक युवक ने पोखर में स्नान करने के लिए छलांग लगायी, लेकिन वह कहीं दिख नहीं रहा है. शायद वह पानी में डूब गया है. महिला की बातों पर लोगों ने पोखरा में शव की खोजबीन शुरू की. काफी देर बाद किशोर का शव मिला. लोग उसे सीएससी कुशेश्वरस्थान लाये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर परिजनों के साथ पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. वहीं सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि मृतक के परिजनों को सहायता राशि के लिए यहां से अभिलेख भेजा जायेगा. सम्बंधित थाना व अंचल से सहायता राशि दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version