बेनीपुर. जरिसो पंचायत के वार्ड तीन में सोमवार की रात बिजली की शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में आधा दर्जन घर समेत उसमें रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. इस अगलगी में नकद सहित हजारों के सामान के साथ दो बकरी भी जल गयी. वहीं एक बुजुर्ग छीतन राम झुलस गये. पीड़ित छीतन राम ने बताया कि अगलगी की घटना में उसके घर के अलावा फूलो देवी, दुखनी देवी, फुदन राम, चन्दा देवी व अजय राम का घर समेत उसमें रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. वहीं दो बकरी की मौत झुलसने से हो गयी. इधर मुखिया प्रतिनिधि संजीव निषाद ने बताया कि 50 हजार नकद सहित हजारों के अन्न, वस्त्र व गहने अग्निदेव की भेंट चढ़ गये. घटना को लेकर सीओ को आवेदन दे दिया गया है. वहीं सीओ अश्विनी कुमार ने बताया कि तत्काल सभी अग्निपीड़ितों को पॉलीथिन सीट उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि आपदा राहत कोष से सभी पीड़ितों को शीघ्र राहत राशि दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है