Darbhanga News: वायु सेना में अल्पकालिक और पूर्णकालिक नौकरियां उपलब्ध- फ्लाइंग ऑफिसर

Darbhanga News:सीएम कॉलेज में एयर फोर्स, दरभंगा की ओर से बुधवार को वायु सेना में नौकरियों के अवसर के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 10:58 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सीएम कॉलेज में एयर फोर्स, दरभंगा की ओर से बुधवार को वायु सेना में नौकरियों के अवसर के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया गया. फ्लाइंग ऑफिसर मेहुल गुप्ता ने कहा कि सबसे अधिक नौकरी का अवसर सशस्त्र बल विभाग में है. 26 वर्ष से कम उम्र के छात्र भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना सेना में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. उन्होंने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से भारतीय वायु सेना के इतिहास पर प्रकाश डाला. छात्रों को वायु सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया. कहा कि वायु सेना में अल्पकालिक और पूर्णकालिक नौकरियां उपलब्ध है. इसके लिए छात्र वायु सेना एप्टीट्यूड टेस्ट (एआइएफसीएटी) में भाग लेकर अपना भविष्य संवार सकते हैं. कहा कि 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है.

भारतीय सेनाओं में कार्यरत होना देशभक्ति का प्रतीक- प्रो. मुश्ताक

प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि भारतीय सशस्त्र सेनाएं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से विश्व में असाधारण महत्व रखती है. भारतीय सेनाओं में कार्यरत होना देशभक्ति का प्रतीक है. कहा कि हमारा प्रयास रहा है, कि बच्चों को केवल कॉलेज में पाठ्यचर्या की शिक्षा तक ही सीमित नहीं रखा जाए, बल्कि देश-दुनिया में हो रहे बदलाव की जानकारी से दी जाये. इससे उन्हें पता चले कि रोजगार के क्षेत्र में कहां-कहां संभावनाएं हैं. इस अवसर पर सार्जेंट दीपक रावत, डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव, डॉ विजय सेन पांडे, डॉ ललित कुमार शर्मा, डॉ मयंक श्रीवास्तव एवं डॉ विवेश कुमार चतुर्वेदी ने भी विचार रखा. कार्यक्रम में कॉलेज की एनसीसी यूनिट के साथ-साथ अन्य विभागों के कैडेटों ने भी भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version