शुद्ध एवं ताजा भोजन व पेयजल का करें इस्तेमाल
डीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक डॉ आरआर प्रसाद का कहना है कि तापमान में बढ़ोतरी के कारण थोड़ी सी असावधानी से लोग कई तरह के मौसमी बीमारी के शिकार हो रहे हैं.
दरभंगा. डीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक डॉ आरआर प्रसाद का कहना है कि तापमान में बढ़ोतरी के कारण थोड़ी सी असावधानी से लोग कई तरह के मौसमी बीमारी के शिकार हो रहे हैं. बचाव के लिए शुद्ध एवं ताजा भोजन तथा शुद्ध पेयजल का इस्तेमाल करें. धूप में जितना हो सके कम बाहर निकलें. अगर निकलना ही पड़े, तो सिर ढक कर बाहर निकलें. जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा पानी, लस्सी, छाछ, नारियल पानी पीयें. कुछ भी खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से जरूर धो लें. साफ एवं पोषक युक्त भोजन करने तथा और गंदगी से दूर रहकर इन बीमारियों को मात दे सकते हैं. इस समय स्वास्थ्य का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. समय रहते बीमारी का उपचार नहीं किया जाये, तो परिणाम नकारात्मक भी हो सकते हैं. बचाव के लिए तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है