24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इग्नू में शुरू होने जा रहा कृषि व्यवसाय में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई

इग्नू "मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (कृषि व्यवसाय ) की पढ़ाई शुरू करने जा रहा है.

दरभंगा. इग्नू “मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (कृषि व्यवसाय ) की पढ़ाई शुरू करने जा रहा है. यह कार्यक्रम दो वर्ष का है. इसे अधिकतम चार वर्ष में पूरा किया जा सकता है. किसी भी विषय में स्नातक अभ्यर्थी “मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (कृषि व्यवसाय) ” में नामांकन का पात्र होगा. कृषि व्यवसाय प्रबंधन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी इग्नू की वेबसाइट www. ignou.ac.in पर उपलब्ध है. जुलाई सत्र के लिए पंजीकरण हो रहा है. पंजीकरण के लिए शिक्षार्थियों को इग्नू प्रवेश पोर्टल https://ignouadmission. samarth.edu.in पर संपर्क करने की सलाह दी गयी है. क्षेत्रीय निदेशक डॉ संतन कुमार राम ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सक्षम व्यावसायिक पेशेवरों को तैयार करना है. इसके अतिरिक्त कृषि क्षेत्र में दक्षता बढ़ाना, अधिक आजीविका, लाभ प्रदाता पैदा करना, कृषि व्यवस्था से जुड़े लोगों के लिए सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार करना, कृषि खाद्य ग्रामीण और संबद्ध किसानों के बीच स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देना भी इसका उद्देश्य है. डॉ राम ने बताया कि यह प्रोग्राम स्टार्टअप के लिए भी आदर्श है. इसका उद्देश्य उन पेशेवरों को सक्षम बनाना है, जो विशिष्ट प्रबंधकीय कौशल के साथ तकनीकी वाणिज्यिक पहलुओं के प्रबंधन में विशेषज्ञता विकसित करें. पाठ्यक्रम छात्रों को प्रबंधन में व्यापक कौशल से लैस करने के लिए डिजाइन किया गया है. बताया कि कृषि व्यवसाय कार्यक्रम, कृषि व्यवसाय प्रबंधन और नीतियों एवं परियोजनाओं पर केंद्रित है. कृषि व्यवसाय गतिविधियों के प्रबंधन पहलुओं पर विस्तृत शिक्षा प्रदान करेगा. बागवानी उत्पादन, फसल कटाई के बाद प्रबंधन, पशुधन, कृषि उपकरण, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, जैविक खेती, खाद्य सुरक्षा की गुणवत्ता एवं कृषि विस्तार कार्यक्रम, कृषि व्यवसाय के विभिन्न पहलुओं के प्रबंधन में यह कार्यक्रम मजबूत नींव का काम करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें