सिमरी भगवती स्थान के सामने डबरा व नाला के उपलाने के कारण जलजमाव

सिमरी भगवती स्थान के सामने डबरा व नाला के उपलाने के कारण आसपास करीब सौ फीट तक जलजमाव हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 10:44 PM

सिंहवाड़ा. सिमरी भगवती स्थान के सामने डबरा व नाला के उपलाने के कारण आसपास करीब सौ फीट तक जलजमाव हो गया है. इससे ग्रामीण व राहगीरों का इस पथ से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. डबरा व नाला से निकलने वाले गंदे पानी से बीमारी की आशंका स्थानीय लोगों को सताने लगी है. लोग नाक पर गमछा व रुमाल रखकर चलने को मजबूर हैं. ग्रामीण सड़क से लाइफलाइन कही जाने वाली इस पथ से लोग सिमरी पीएनबी बैंक, ओवरसीज बैंक, थाना, साप्ताहिक हाट समेत सिमरी मध्य व उच्च विद्यालय पढ़ने छात्र जाते हैं. गत सप्ताह हुई हल्की बारिश से ही इस सड़क का यह हाल है तो आगामी बरसात के समय यहां की क्या स्थिति होगी, यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां एक छोटा सा डबरा भगवती स्थान के निकट है. वहीं इतना ही आकार के एक डबरा पोस्ट ऑफिस चौक के पास है, जिसका क्षेत्रफल काफी कम है. पांच- छह वार्ड के लोगों के घर का पानी इसी दोनों डबरा में गिरता है. इसके कारण यह डबरा भरकर उपलाने लगता है. इसके कारण आए दिन यहां व पोस्ट ऑफिस चौक पर लोगों को जल जमाव की समस्या से जुझना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बढिया नाला का निर्माण कर जल निकासी की तत्काल व्यवस्था नरकटिया पोखर या चौर स्थित बुढनद नदी में की जाती तो इस गंभीर समस्या से लोगों को निजात मिल सकता था, परंतु इस समस्या को लेकर कोई भी जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं हैं. वहीं स्थानीय मुखिया दिनेश महतो ने बताया कि जलनिकासी की समस्या वास्तव में यहां गंभीर बनी हुई है. गांव से नरकटिया पोखर की दूरी होने के कारण पंचायत से जल्द संभव नही है. इस समस्या के निदान के लिए वे लोग प्रयासरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version