31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News : तेज गति से विकास के साथ अब संवरने लगी सिमरी पंचायत

सिमरी पंचायत में विकास की रफ्तार तेज होने के साथ अब यह सजने-संवरने लगी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सिंहवाड़ा. प्रखंड की सिमरी पंचायत में विकास की रफ्तार तेज होने के साथ अब यह सजने-संवरने लगी है. इसके लिये सभी विभाग के अधिकारी व कर्मी नित्य जायजा ले रहे हैं. सनद रहे कि 11 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के तहत प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी प्रशासनिक व जनप्रतिनिधि के स्तर से की जा रही है. मंगलवार को डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, सदर एसडीओ विकास कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार, श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा, श्रम पवर्तन पदाधिकारी लक्ष्मण झा, बीपीआरओ मधुकांत प्रसाद, थानाध्यक्ष मनीष कुमार के साथ कई अधिकारियों ने विधि-व्यवस्था के साथ विकास योजनाओं के क्रियान्वयन व स्थल का निरीक्षण किया. सिमरी पंचायत सरकार भवन के पिछले हिस्से की चहारदीवार को सुरक्षा की दृष्टि से कवर करने, मुख्य द्वार को टाइल्स व रंगीन पेवर ब्लाॅक से सुसज्जित करने व दीवार पर बिहार सरकार की विकास योजना का बैनर पोस्टर लगाने के लिए कहा गया. सरकार भवन, उपरी तल की रेलिंग, सुधा काउंटर, शेड को चकाचक किया जा रहा है. शास्त्री चौक स्थित चन्दसार पोखर का निरीक्षण कर डीडीसी व एसडीओ ने अवैध कब्जा व आसपास बनी झोपड़ी को अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश दिया. सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं रखने को लेकर विशेष निर्देश दिए गये. बता दें कि एनएच 27 से कार्यक्रम स्थल तक आने वाले पथ को विभागीय अभियंता द्वारा कालीकरण करने के साथ सड़क के दोनों तरफ पेवर ब्लाॅक लगाया जा रहा है. अधिकारियों की टीम ने जिला पार्षद ओम प्रकाश ठाकुर व मुखिया दिनेश कुमार महतो से तैयारी की जानकारी ली. सीएम का कार्यक्रम के 10 दिन शेष रहने को लेकर युद्ध स्तर पर विकास का काम चल रहा है. बिजली व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने को लेकर पोल व तार को बदल दिया गया है. लोहे के नये खंभे लगाकर 11 हजार वोल्ट तार को नीचे से कवर कर सुरक्षित किया गया है. शास्त्री चौक स्थित जर्जर पथ को काली करण करने के लिए मोटरेबुल किया जा रहा है. बता दें कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भराठी कृषि फार्म स्थित वृहद आश्रय गृह, पंचायत भवन के पुस्तकालय, सिमरी मध्य विद्यालय परिसर में नव निर्मित कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय, हाइ स्कूल स्थित अल्पसंख्यक होस्टल, खेलकूद मैदान का लोकार्पण कर सकते हैं. इधर पदाधिकारी ने भराठी कृषि फार्म स्थित वृहद आश्रय गृह का निरीक्षण किया. परिसर में मनरेगा योजना से निर्माधीन खेलकूद मैदान को सुसज्जित करने का निर्देश प्रोग्राम पदाधिकारी यशवंत कुमार को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels