28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक 791 बच्चों के दो स्कूलों में नाम

Darbhanga News:जिले के सरकारी स्कूलों में दोहरे नामांकन वाले 7191 बच्चे चिह्नित किये गये हैं. सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक 791 बच्चों ने दो स्कूलों में नामांकन करा रखा है.

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के सरकारी स्कूलों में दोहरे नामांकन वाले 7191 बच्चे चिह्नित किये गये हैं. सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक 791 बच्चों ने दो स्कूलों में नामांकन करा रखा है. दूसरे नंबर पर मनीगाछी प्रखंड आता है. यहां 750 तथा केवटी प्रखंड क्षेत्र में 743 बच्चों का दो-दो स्कूलों में एडमिशन है. किरतपुर में सबसे कम 69 दोहरे नामांकन वाले बच्चे हैं. विभागीय अनुमान के अनुसार दोहरे नामांकन वाले बच्चे हर साल शिक्षा विभाग को लाभकारी योजना मद का औसतन 50 लाख रुपये चट कर रहे हैं. विभाग दोहरे नामांकन वाले बच्चों का नाम किसी एक विद्यालय से काटने की प्रक्रिया में जुट गया है. जिन बच्चों का नाम सरकारी स्कूल में रहेगा, उनको ही डीबीटी का लाभ दिया जाना है.

आधार कार्ड से पकड़ में आया मामला

आधार कार्ड से इन बच्चों को चिन्हित किया गया है. फिलहाल दोहरे नामांकन वाले छात्र-छात्रा को लाभकारी योजना से वंचित किया जायेगा. दोहरे नामांकन को लेकर जांच की प्रक्रिया चल रही है.

प्रखंड- दोहरे नामांकित बच्चों की संख्या

सिंहवाड़ा —- 791

मनीगाछी —– 750केवटी —– 743

ग्रामीण —- 670

जाले —— 665बहेड़ी —- 651

बिरौल —- 644बेनीपुर —- 590तारडीह —- 529

गौड़ाबौराम — 516

नगर —- 311घनश्यामपुर — 337

हनुमाननगर — 404हायाघाट —— 343

कुशेश्वर पूर्वी —- 146

कुशेश्वरस्थान —- 206

अलीनगर —– 315बहादुरपुर — 491किरतपुर —- 069

दोहरे नामांकन को किया जायेगा शून्य

डीपीओ रवि कुमार ने बताया कि इ- शिक्षा कोष पर अपलोड बच्चों के आधार कार्ड की 15 दिन पूर्व समीक्षा की थी. इसमें दोहरे नामांकन की बात सामने आई. शिक्षा विभाग के राज्य मुख्यालय से मिली रिपोर्ट को लेकर जांच प्रक्रिया चल रही है. दोहरे नामांकन को शून्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें