Darbhanga News: दरभंगा. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव से स्कार्पियो लूटकर चालक की हत्या मामले में छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से लूटी गयी स्कार्पियो, एक देसी पिस्टल तथा एक कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपट्टी निवासी ओमप्रकाश पाठक, सबल कुमार, मब्बी थाना क्षेत्र के सिमरा नेहालपुर निवासी बसंत यादव, नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर बिचला टोला निवासी सुबोध राय, मब्बी थाना क्षेत्र के करहटिया शहबाजपुर निवासी शमशेर तथा केवटी थाना क्षेत्र के अशरफपुर दानी निवासी प्रदीप कुमार साह के तौर पर हुई है. मंगलवार को अपने कार्यालय में सिटी एसपी शुभम आर्य ने बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया था. टीम ने सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से लेकर मुजफ्फरपुर तक सड़क किनारे के सीसीटीवी का अवलोकन किया. सीसीटीवी के आधार पर स्पाइ से बदमाशों की पहचान करायी गयी. पहचान के आधार पर पुलिस ने पहले ओमप्रकाश को उठाया. पूछताछ में ओमप्रकाश ने सीतामढ़ी से गाड़ी भाड़ा पर लेकर गोली मारने तक की बात स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर लूटी गयी स्कार्पियो को बरामद की. उसके घर से घटना में उपयोग किये गये पिस्टल तथा कपड़ा जब्त कर लिया गया. सिटी एसपी ने बताया कि ओमप्रकाश की निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. घटना का सफल उद्भदेन करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
चार सितंबर को दिया था घटना को अंजाम
बदमाशों ने चार सितंबर को घटना को अंजाम दिया था. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में रामपुरा को एनएच-57 से जोड़ने वाली सड़क पर ठीकापाही टोल के निकट से अज्ञात का शव बरामद किया गया था. अधेड़ की गोली मारकर हत्या की गयी थी. परिजनों के पहुंचने पर बाद में शव की पहचान हुई. वह लखीसराय के जैदपुर बढ़हिया टोला निवासी अनिल कुमार सिंह था. मृतक के परिजनों की ओर से बताया गया कि वह सीतामढ़ी में रहकर भाड़ा पर गाड़ी चलाता था. घटना वाली रात वह सीतामढ़ी स्टेशन से मुजफ्फरपुर टोल प्लाजा के लिए सवारी लेकर निकला था. इसी दौरान गोली मार कर उसकी हत्या करने के बाद अपराधी गाड़ी लेकर फरार हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है