Darbhanga News: सैदनगर में पुलिस पर हमला मामले में दो महिला समेत छह गिरफ्तार

Darbhanga News:एक वारंटी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमला मामले में दो महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:59 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर अभंडा में एक वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला मामले में दो महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दारोगा अमित कुमार के बयान पर इसे लेकर 15 नामजद ओर करीब 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पकड़े गये लोगों में वारंटी जितेंद्र यादव के पिता बिंदेश्वर यादव, जोगेंद्र कुमार, विकास कुमार, मोहनी देवी, मंजू देवी, करण मल्लिक शामिल है.

पुलिस पर लाठी, डंडा, ईंट, पत्थर से किया गया था हमला

मालूम हो कि समस्तीपुर के फैमली कोर्ट से लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अभंडा निवासी जितेंद्र यादव के विरुद्ध जारी वारंट के आधार पर पुलिस उसे गिरफ्तार करने शनिवार को गई थी. पुलिस का कहना है कि इस दौरान स्थानीय लोगों ने एकत्रित होकर पुलिस पर लाठी, डंडा, ईंट, पत्थर से हमला कर दिया. इसमें थानाध्यक्ष दीपक कुमार सहित दारोगा अमित कुमार एवं आरके दुबे, सिपाही नीतीश कुमार घायल हो गये. लोगों ने सैदनगर में आगजनी कर करीब दो घंटे तक इलाके को रणक्षेत्र बना दिया. मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सदर एसडीपीओ अमित कुमार तथा करीब दर्जनभर थाने की पुलिस सहित अतिरिक्त बल पहुंची. इसके बाद शांति बहाल की जा सकी.

वारंटी जितेंद्र यादव पुलिस की पकड़ से बाहर

बताया जाता है कि वर्ष 2016 में अभंडा निवासी जितेंद्र यादव पर पत्नी समस्तीपुर जिले के जितवारपुर निवासी रामबाबू राय की पुत्री अल्पना कुमारी ने दहेज उत्पीड़न के अलावा मारपीट सहित कई संगीन आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें समस्तीपुर न्यायालय से जितेंद्र यादव के विरुद्ध वारंट निर्गत था. जितेंद्र को इसी मामले में पुलिस पकड़ने गयी थी, तब यह घटना हो गयी. जानकारी के अनुसार पुलिस की पकड़ से जितेंद्र अभी भी बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version