बिरौल. प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय तरवाड़ा में बच्चे को किट उपलब्धि नहीं कराए जाने के मामले में अभिवावक हदीश खां व फेंकन खां ने प्रधानाध्यापक छोटे लाल सिंह की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद कार्यालय में रखा लेपटॉप लेकर फरार हो गये. इस मामले में प्रधानाध्यापक सिंह ने इसकी सूचना मोबाइल से बीइओ कृष्ण कुमार यादव को दी. बीइओ ने एचएम को बिरौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार, सोमवार को पिता-पुत्र हदीश खां व फेकन खां विद्यालय पर अचानक पहुंचे. अपने बच्चे को विद्यालय का किट देने की मांग की. प्रधानाध्यापक ने दो-तीन दिन के अंदर किट उपलब्ध कराने की बात कही. इस पर गुस्साए अभिवावक ने प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दी. इस मामले में एचएम सिंह ने बिरौल थाने में आवेदन देते हुए कहा कि हदीश खां के एक बच्चे का एडमिशन तीन दिन पहले हुआ है. नामांकन के एक सप्ताह के बाद बीआरसी से विद्यालय को किट उपलब्ध होता है. इसके बाद बच्चे को किट उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन बिना जानकारी लिए पिता-पुत्र दोनों ने गर्दन पकड़कर मारपीट की. एचएम ने निजी स्तर पर उपचार कराया. बीइओ कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट की सूचना प्राप्त हुई है. मंगलवार को विद्यालय पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है