अब बारहवीं कक्षा तक के स्कूली छात्रों को मिलेगा स्टूडेंट किट
बारहवीं कक्षा तक के छात्र - छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक के साथ सरकार स्टूडेंट किट भी देगी.
अशोक गुप्ता, दरभंगा. अब सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत पहली से बारहवीं कक्षा तक के छात्र – छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक के साथ सरकार स्टूडेंट किट भी देगी. स्टूडेंट किट में उम्र के अनुसार बच्चों को स्कूल बैग, वॉटर बॉटल, व्हाइट बोर्ड, नोटबुक्स, पेंसिल बॉक्स, ड्राइंग बुक्स, कलर पेंसिल, पेन, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स, स्कूल एटलस, ग्राफ बुक, डिक्शनरी, जीके बुक, स्पोकन इंग्लिश आदि होंगे. अलग-अलग कक्षाओं के लिए आवश्यकतानुसार अलग-अलग तरह के किट उपलब्ध कराये जायेंगे. पिछले वर्ष पहली से तीसरी कक्षा तक के बच्चों को स्कूल बैग के साथ विभिन्न पाठ्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी थी. वर्तमान शैक्षिक सत्र से यह लाभ पहली से बारहवीं कक्षा के बच्चों को मिलेगा. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक छात्र- छात्राओं को यह लाभ 90 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर दिया जाना है. शिक्षा विभाग इस बार नवमी से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ पुस्तक भी दे रही है. पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को पहले से ही निशुल्क पाठ्य पुस्तक दी जा रही है. पहली कक्षा के बच्चों को स्कूल बैग एवं वाटर बोतल के अलावा व्हाइट बोर्ड, वन बॉक्स चौक, तीन व्हाइट बोर्ड मार्कर, क्रेयॉन्स, ड्राइंग बुक दिया जायेगा. दूसरी कक्षा के बच्चों को तीन-तीन सिंगल लाइन व फोर लाइन नोटबुक, पेंसिल, स्केल, 10 पेंसिल बॉक्स, ड्राइंग बुक, कलर पेंसिल एवं वॉटर बॉटल दिया जायेगा. तीसरी कक्षा के बच्चों को तीन-तीन सिंगल व फोर लाइन एवं मैथ नोटबुक, 10 पेंसिल, स्केल, पेंसिल बॉक्स, ड्राइंग बुक, कलर पेंसिल एवं वाटर बोतल मिलेगा. चौथी कक्षा के बच्चों को सिंगल व लाइन वाला नोटबुक, तीन पेन, 10 पेन रिफिल, वाटर कलर, पेंसिल बॉक्स एवं वॉटर बॉटल दिए जायेंगे. पांचवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को तीन-तीन सिंगल, प्लेन व फॉर लाइन नोटबुक, एक इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, तीन पेन, 10 पेन रिफिल, एक-एक वाटर बोतल एवं वाटर कलर मिलेगा. छठी से आठवीं के बच्चों के किट में कुछ अलग पाठ्य सामग्री होगी. इन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग के अलावा ज्योमेट्री बॉक्स, प्लास्टिक रबड़, मिनी डिक्शनरी, इंग्लिश कर्सिव राइटिंग बुक, पांच सेट का पेन, 12 कलर सीट एवं दो नोट बुक्स दिए जायेंगे. नवमी एवं दशमी के छात्र-छात्राओं को ज्योमेट्री बॉक्स, स्कूल एटलस, ग्राफ बुक, पांच सेट पेंसिल, डिक्शनरी एवं तीन नोटबुक्स मिलेंगे. जबकि ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्रों को जीके बुक, रीजनिंग बुक, स्पोकन इंग्लिश एवं दो नोटबुक दिए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है