20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक सप्ताह स्कूलों का शत प्रतिशत निरीक्षण आवश्यक

समीक्षा बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कई बिंदुओं पर लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए टास्क दिया गया है.

दरभंगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कई बिंदुओं पर लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए टास्क दिया गया है. उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के क्रम में कार्रवाई के निर्देश दिए. कहा कि रोस्टर के अनुसार प्रत्येक सप्ताह विद्यालयों का शत-प्रतिशत निरीक्षण किया जाना है. निरीक्षण प्रतिवेदन को इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया जाना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश के आलोक में उप विकास आयुक्त के द्वारा निरीक्षण रोस्टर तैयार किया गया है. इसमें किसी प्रकार शिथिलता के लिए विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने निरीक्षण के दौरान समग्र विद्यालय विकास के लिए एक्शन प्लान तैयार करने को कहा है. स्कूलों में वर्ग कक्ष, पेयजल, बेंच डेस्क, थाली एवं अन्य आवश्यकताओं के आकलन के निर्देश दिए हैं. डीइओ ने विभागीय निर्देश के आलोक में विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था में सुधार के संदर्भ में कई बिंदुओं पर कार्य के टास्क सौंपा है. उन्होंने आधारभूत संरचना, शिक्षण व्यवस्था, शिक्षकों की सत प्रतिशत उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति, एफएलएन किट का उपयोग, बच्चों को प्रतिदिन मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन तथा शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक तालिमी मरकज के दायित्व का निर्वहन पर विशेष निगरानी रखने को कहा है. उन्होंने बीइओ से प्रत्येक शनिवार को विद्यालय अवधि के बाद शिक्षक दरबार लगाने का निर्देश दिया है. प्राप्त आवेदन का नियमानुसार निष्पादन के निर्देश भी दिए हैं. वहीं इ-शिक्षा कोष पर सभी शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. डीइओ ने बैठक की कार्यवाही एवं निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बच्चों को सरकार द्वारा निर्धारित गुणवत्ता एवं पाठ्यक्रम के अनुरूप ही शिक्षण कार्य सुनिश्चित कराया जाए. संगीत कला, शिल्प कला, खेल-कूद, कमजोर बच्चों के लिए ब्रिज क्लासेस (मिशन दक्ष), शनिवार को सुरक्षित शनिवार का आयोजन, गृह कार्य एवं इसका मूल्यांकन, सभी विषयों के पाठ्यक्रम पूरा करना, कंप्यूटर शिक्षा प्रयोगशाला के उपकरण का उपयोग नियमित रूप से हो सके, इसे सुनिश्चित करने को कहा है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से कहा है कि कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से प्राप्त शिकायतों का निबटारा प्राथमिकता के आधार पर अविलंब किया जाना अनिवार्य है. उन्होंने सभी बीइओ को बीआरसी के सभी प्रकार के अभिलेख व पंजियों का संधारण करने का भी निर्देश दिया है. पीएम श्री योजना के तहत विद्यालयों का ऑनलाइन आवेदन निर्धारित समय के अंदर शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. बच्चों का डाटा इंट्री का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने को कहा है. उन्होंने इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर इस कार्य की प्रगति की समीक्षा के क्रम में यह निर्देश जारी किया है. डीइओ ने एफएलएन स्टूडेंट किट का बच्चों के बीच शत-प्रतिशत वितरण करने के साथ ही एफएलएन स्कूल किट का उपयोग शिक्षण के लिए नियमित रूप से सुनिश्चित करने को कहा है. डीइओ ने समीक्षा बैठक के बाद जारी आदेश में पीएम पोषण योजना का संचालन किसी भी परिस्थिति में बंद नहीं करने के लिए कहा है. छात्रों को मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने शिक्षा एवं शिक्षकेतर कर्मियों के सेवानिवृत्ति लाभ तथा समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कहा है. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप मामले में जिस संस्थान के स्तर पर आवेदन लंबित है, वैसे संस्थान में संभाग प्रभारी अथवा एमआइएस प्रभारी से समन्वय स्थापित लंबित आवेदन को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने के लिए कहा है. डीइओ ने व्यक्तिगत रुचि लेकर जिले के सभी 347 माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति का गठन कर क्षेत्र के विधायक से अनुमोदन कराते हुए गठन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें