स्कूलों में मनाया जायेगा स्वच्छता पखवाड़ा

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के निर्देश पर विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:00 PM

दरभंगा. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के निर्देश पर विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी ने सभी विद्यालयों एवं शैक्षिक संस्थानों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने विद्यालयों में छात्रों के बीच स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी आदतों के विकसित करने के उद्देश्य से इसे आवश्यक बताया है. इसके लिए कुछ गतिविधियों की जानकारी दी है. कहा है कि पहले दिन सभी शिक्षक, छात्र एवं कर्मी स्वच्छता शपथ लेंगे. स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम सप्ताह में विद्यालय शिक्षा समिति एवं छात्र अभिभावक संगोष्ठी होगी. इसमें स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के महत्व पर चर्चा होगी. स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधित आदतों के विकास के लिए छात्रों को उत्साहित एवं प्रेरित किया जाएगा. प्रत्येक विद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों द्वारा शौचालय संबंधित सुविधाओं का निरीक्षण किया जाएगा और उसकी मरम्मत एवं रखरखाव संबंधी योजना तैयार कर लागू की जायेगी. जिला, प्रखंड एवं संकुल स्तर पर शौचालय की साफ सफाई एवं रखरखाव संबंधी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. विद्यालय में साफ सफाई, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के संबंध में छात्रों के बीच निबंध, क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता होगी. विद्यालयों में शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों द्वारा पुरानी संचिकाओं, रजिस्टर आदि की साफ सफाई, पुराने एवं टूटे-फूटे फर्नीचर अनुपयोगी समान इत्यादि की साफ सफाई तथा विद्यालय परिसर से हटाने का कार्य किया जायेगा. शिक्षक एवं छात्र, स्थानीय समुदाय एवं जन प्रतिनिधियों के साथ समीप के क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा के थीम की जानकारी एवं प्रचार प्रसार करेंगे. जन समुदाय को जागरूक करने के लिए ऑडियो विजुअल प्रोग्राम, बैनर, स्वच्छता गीत, संगीत का आयोजन किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version