15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर ट्रेन के आगे की नारेबाजी

Darbhanga News:आइसा, आरवाइए, युवा राजद, एसएफआइ और एआइएसएफ कार्यकर्ताओं ने दरभंगा स्टेशन पर कुछ देर के लिये बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को रोका.

Darbhanga News: दरभंगा. बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने, छात्रों पर लाठीचार्ज के दोषियों को दंडित करने आदि मांग को लेकर छात्र संगठन आइसा, आरवाइए, युवा राजद, एसएफआइ और एआइएसएफ कार्यकर्ताओं ने दरभंगा स्टेशन पर कुछ देर के लिये बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को रोका. इंजन के सामने सरकार विरोधी नारेबाजी की. मौके पर आरवाइए के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, आइसा के जिला सचिव मयंक कुमार यादव, युवा राजद महानगर अध्यक्ष राकेश नायक, आइसा नेता प्रिंस कर्ण, ओणम सिंह, एसएफआइ के जिला संयोजक हरिशंकर राम आदि ने कहा कि डबल इंजन की सरकार छात्रों की समस्या सुनने के लिये तैयार नहीं है. बीपीएससी की परीक्षा में अनेक केंद्रों पर पेपर लीक व अनियमितता हुई. परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे अभ्यर्थी पर ठंड में लाठीचार्ज किया गया और वाटर कैनन से पानी का बौछार किया गया है. सरकार एक भी परीक्षा सुचारु रूप से करा पाने में सफल नहीं है. मांग उठाने वालों पर फर्जी मुकदमे किये जाते हैं. पुलिसिया दमन नियम बनता जा रहा है.

युवाओं पर चला रही लाठियां

कहा कि समय पर डिग्री नहीं मिलना, कॉलेज में शिक्षक नहीं होना, परीक्षा में धांधली, पैसे पर बिकती नौकरी और डिग्री आम चलन बनता जा रहा है. सरकार माफियाओं पर लगाम लगाने के बजाय युवाओं पर लाठियां चला रही है. परीक्षार्थी सोनू कुमार की आत्महत्या को सांस्थानिक हत्या करार देते हुए वक्ताओं ने उनके परिजनों को पांच करोड़ मुआवजा देने की मांग की. रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य कई जगहों पर भी आंदोलन किया गया. आंदोलन में भाकपा माले नेता देवेंद्र कुमार साह, केशरी यादव, अमरजीत, विपिन कुमार, गोलू कुमार, मो. अकबर अली, अविनाश झा, संतोष गोस्वामी, दीपक, सुरेश पासवान, रंजीत कुमार, मो. असलम आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें