जिले में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की गति कमजोर
मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत जिले के कुल 308 पंचायत में वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी जा रही है.
दरभंगा. मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत जिले के कुल 308 पंचायत में वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी जा रही है. इसके लिए चार एजेंसी को काम दिया गया है. प्रथम चरण में 12320 स्थानाें पर साेलर स्ट्रीट लाइट लगायी जानी है. 27 महीने में 12 प्रखंडों में अभी तक मात्र 7240 लाइट लगायी गयी है. चार प्रखंडों में अबतक काम शुरू नहीं हुआ है. डीएम राजीव रोशन ने डीपीआरओ पंचायत को निर्देश दिया है कि चयनित सभी 308 पंचायत के चयनित वार्ड में स्ट्रीट लाइट ससमय लगाना सुनिश्चित करें. जारी पत्र में कहा कि जो एजेंसी निर्धारित समय के अनुरूप कार्य नहीं करती है, उसके भुगतान में कटौती करें, जो एजेंसी 3 माह से अधिक विलंब से कार्य करेगी, उससे 20 प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश मुख्य सचिव द्वारा दिया गया है. विलंब से कार्य करने वाली एजेंसियों से प्रति सप्ताह 05 प्रतिशत की दर से राशि कटौती की जानी है. डीएम ने कहा है कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीपीआरओ पंचायत प्रशांत कुमार ने चारों एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता के साथ सोलर स्ट्रीट लाइट चयनित स्थलों पर लगाना सुनिश्चित करें. ऐसा नहीं होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. हर वार्ड में 10-10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी जानी है. अब तक चार प्रखंड में कार्य भी प्रारंभ नहीं हुआ है. कार्य प्रारंभ नहीं होने वाले प्रखंड में अलीनगर, गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर, किरतपुर शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है