स्मार्ट पुलिसिंग से दे सकते बेहतर परिणाम- एसएसपी

स्मार्ट पुलिसिंग से ही आप बेहतर परिणाम दे सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:58 PM

दरभंगा. स्मार्ट पुलिसिंग से ही आप बेहतर परिणाम दे सकते हैं. कर्तव्य में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह बातें एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बुधवार को क्राइम मीटिंग के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों से कही. एसएसपी ने कांडों के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी. कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कांडों का निष्पादन करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. की गयी थानावार लंबित कांडों की समीक्षा एसएसपी ने पूर्व से लंबित कांडों के अलावा अप्रैल माह में प्रतिवेदित कांड व अप्रैल माह में निष्पादित कांडों की थानावार समीक्षा की. इस दौरान कम मामले निष्पादित करने वाले थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश देते हुए त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिया. विशेष रूप से प्रतिवेदित कांडों से 2.5 गुना से अधिक मामला लंबित नहीं रहे, यह बताया गया. कहा कि पुलिस महानिदेशक द्वारा 75 दिनों के अंदर अनुसंधान पूर्ण कर कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया गया. एससी एसटी, पोस्को, सड़क दुर्घटना के कांडों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने को कहा. कांडों के त्वरित निष्पादन, में अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वारंट, इश्तेहार व कुर्की आदि को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. पुलिस केन्द्र, दरभंगा के सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के अलावा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक व जिले के सभी थानाध्यक्ष शामिल थे. अच्छे कार्य करने वाले 10 कर्मियों को एसएसपी ने किया पुरस्कृत सीसीटीएनएस में अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को एसएसपी ने पुरस्कृत किया. लहेरियासराय थाना की सीमा पासवान, मीनाक्षी कुमारी, पूजा कुमारी, नगर थाना की लक्ष्मी कुमारी, श्वेता कुमारी, बहादुरपुर थाना की पूजा कुमारी, उमा कुमारी, अशोक कुमार, महिला थाना की सुमन कुमारी, निशा कुमारी सिंह को प्रशस्ति पत्र दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version