Darbhanga News: दरभंगा. युवा महानगर राजद के तत्वावधान में पोलो मैदान धरना स्थल पर स्मार्ट मीटर के खिलाफ धरना दिया गया. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष गंगा मंडल तथा संचालन युवा महानगर अध्यक्ष राकेश नायक ने किया. जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव ने कहा कि स्मार्ट मीटर को जनता पर जबरन थोपा जा रहा है. लोगों पर इससे पड़ने वाले आर्थिक बोझ और पूंजीवादी व्यवस्था द्वारा किए जा रहे शोषण का राजद विरोध करता है. कहा कि लगभग 35 प्रतिशत परिवार 6000 रुपये मासिक से कम में गुजारा कर रहा है. लगभग 30 प्रतिशत परिवार 10000 रुपये मासिक से कम कमा रहा है. ऐसे में स्मार्ट मीटर के माध्यम से उनका आर्थिक शोषण राजद नहीं होने देगा.
प्राइवेट कंपनियों को लाभ पहुंचा रही सरकार- राकेश नायक
युवा महानगर अध्यक्ष राकेश नायक ने कहा कि 2019 से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी है. मार्च 2025 तक सभी उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है. यह एक सोची-समझी साजिश है. सरकार ने पहले बिजली बोर्ड का विखंडन किया, ताकि प्राइवेट कंपनियों को लाभ पहुंचाया जा सके. अब जबरन अधिकारियों द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. कहा कि इन कंपनियों ने भारी रकम राशि सरकार और नौकरशाहों को दी है. मीटर बनाने वाली कंपनियों द्वारा राजनेता एवं अधिकारियों को दी गयी रिश्वत का भार उपभोक्ताओं पर डाला जा रहा है. महानगर अध्यक्ष गंगा मंडल ने कहा कि पार्टी स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करती है. भोलू यादव ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए. मौके पर सचिन राम, गंगा मंडल, अकबर अली, समीर, विश्वजीत यादव, रंजीत यादव, दीपक राय, संजय पासवान, अविनाश झा, अभिषेक झा, शिवम, संतोष गोस्वामी, सीताराम यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है