Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर में पंजीयन आज से
Darbhanga News:लनामिवि ने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) में नामांकित छात्रों के पंजीयन की तिथि जारी कर दी है.
Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) में नामांकित छात्रों के पंजीयन की तिथि जारी कर दी है. इससे संबंधित पत्र डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कालेजों के प्रधानाचार्य को भेजा है. पत्र में कहा है कि नामांकित छात्र-छात्राओं का विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lmmu.ac.in पर ऑनलाइन 600 रुपये भुगतान कर 22 नवंबर से 10 दिसंबर तक पंजीयन करना है. छात्र-छात्राओं से कहा है कि ऑनलाइन पंजीयन करने के पश्चात, दो प्रिंटेड प्रति निकालकर एक प्रति अपने पास एवं दूसरी प्रति कॉलेज में 14 दिसंबर तक निश्चित रूप से जमा कर देंगे.
त्रुटि में सुधार के लिए प्रधानाचार्य को छात्र देंगे आवेदन
मेजर विषय, आरक्षण कोटि एवं जेंडर को छोड़ कर अन्य सभी प्रकार की त्रुटि में सुधार के लिए प्रधानाचार्य को छात्र आवेदन देंगे. प्रधानाचार्य डैस-बोर्ड के माध्यम से छात्रों के आवेदन पर नियमानुसार त्रुटि का सुधार 14 दिसंबर तक कर देंगे. सुधार के लिए निर्धारित समय-सीमा समाप्त होने के बाद पोर्टल बंद कर दिया जायेगा. इसके बाद किसी भी छात्र-छात्रा के किसी भी प्रकार के परिवर्तन पर विचार नहीं किया जायेगा.माइनर, एमडीसी एवं आइडीसी विषय को लेकर विशेष निर्देश
डीएसडब्ल्यू ने जारी पत्र में प्रधानाचार्यों से कहा है कि छात्र-छात्राओं के कॉमन अप्लीकेशन फॉर्म में माइनर, मल्टी डिसप्लीनरी, इंटर डिसप्लीनरी, एमआइएल, एसइसी एवं वीएसी विषय अंकित नहीं है, तो कॉलेज अपने डेश-बोर्ड पर अनिवार्य रूप से इसे अपडेट कर दें. प्रधानाचार्य अपने महाविद्यालय में पढ़ाये जाने वाले विषय ही छात्रों से सहमति लेकर माइनर एवं एमडीसी-आइडीसी विषय के तौर पर महाविद्यालय के डैश-बोर्ड पर अपडेट करेंगे. इससे भविष्य में छात्रों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी. पंजीयन संबंधी सूचना कालेज के सूचना-पट्ट पर प्रदर्शित करते हुए सभी छात्रों को सूचित करने को भी कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है