Darbhanga News: बंटवारे के विवाद में बेटे ने मां को चाकू से गोदा, भर्ती
Darbhanga News:स्थानीय थाना क्षेत्र के महिसारि गांव में बेटे ने चाकू से हमला कर मां को जख्मी कर दिया.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के महिसारि गांव में बेटे ने चाकू से हमला कर मां को जख्मी कर दिया. जख्मी महिला स्व. जाहिर की पत्नी हमीदा खातून को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती किया गया है. चाकूबाजी की जानकारी मिलते ही डायल 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की तहकीकात शुरू कर दी. जख्मी मां के आवेदन पर बेटा मो. खुर्शीद, पुत्रवधू रुखसाना खातून व पोती खुशबू परवीन के खिलाफ सिंहवाड़ा थाना में एफआइआर दर्ज किया गया है. बताया है कि बेटा बंटवारे को लेकर आये दिन उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करता है. इसी बीच आरोपितों ने उसके दूसरे पुत्र जमशेद पर हमला कर दिया. बचाने गयी मां की भी पिटाई शुरू कर दी. चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस संबंध में सिंहवाड़ा के प्रभारी थानाध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है