Loading election data...

मतदाता सूची पुनरीक्षण के साथ करें बूथों के युक्तीकरण का कार्य: बीडीओ

प्रमुख सभा भवन में गुरुवार को बीडीओ ललन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:48 PM

कुशेश्वरस्थान. प्रमुख सभा भवन में गुरुवार को बीडीओ ललन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई. इसमें अहर्ता तिथि एक जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचन सूची विशेष पुनरीक्षण तथा मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के संबंध में बीएलओ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ ने बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं वं मतदान केंद्रों का सत्यापन करने का निर्देश दिया. कहा कि जो मतदाता घर से लंबे समय से दूर हैं या फिर उनकी मौत हो गयी अथवा शादी के बाद ससुराल चले गये हैं, ऐसे व्यक्ति का नाम सूची से हटाया जायेगा. वहीं मतदान केंद्रों का भी भौतिक सत्यापन करते हुए 14-15 सौ तक मतदाताओं की संख्या रहने पर एक नया बूथ बनाये जाने के लिए स्वीकृति पत्र देने को कहा. कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के क्रम में बूथों के युक्तीकरण का कार्य साथ-साथ बीएलओ को करना है, ताकि समय पर मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य समाप्त हो सके. पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता बरतने पर संबंधित बीएलओ को चिन्हित कर कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दी. मौके पर बीएलओ प्रभारी संतोष कुमार सिंह, जयचन्द्र झा सहित दर्जनों बीएलओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version