मजदूरी के लिए सूरत जा रहे असमा के युवक की ट्रेन से कटकर मौत

समा निवासी विशेश्वर पासवान के 30 वर्षीय पुत्र रघुनंदन पासवान उर्फ छोटू की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 11:10 PM

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. परिवार के भरण-पोषण के लिए मजदूरी करने सूरत जाने के क्रम में असमा निवासी विशेश्वर पासवान के 30 वर्षीय पुत्र रघुनंदन पासवान उर्फ छोटू की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी. मंगलवार को उसका शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक की पत्नी रीता देवी के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. जानकारी के अनुसार रघुनंदन एक सप्ताह पहले घर से सूरत जाने के लिए निकला था. वह सूरत में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. सूरत जाने के दौरान महाराष्ट्र के जलगांव स्टेशन पर ट्रेन से नीचे उतरकर पानी लाने गया. इसी बीच ट्रेन खुल गयी. चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश करने के दौरान उसका हाथ छूट गया वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. रेलवे के कर्मचारी उसे तत्काल चिकित्सक के पास ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. साथ जा रहा उसके साला के बेटे ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवायी. वापस स्टेशन आने पर छोटू की मौत हो जाने की जानकारी मिली. पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव लेकर उसका वह लड़का गांव असमा पहुंचा. मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री है. मृतक की पत्नी चीत्कार मारकर रोते हुए कह रही थी कि हे भगवान इ कोन दुःखक पहाड़ गिरा देलहक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version