Darbhanga News: यात्रियों को लेकर सुबह में दरभंगा पहुंची स्पेशल बागमती एक्सप्रेस

Darbhanga News:मैसूर से दरभंगा आने वाली बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस के शुक्रवार को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के कवरापेट्टइ रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से दरभंगा लाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 10:13 PM

Darbhanga News:दरभंगा. मैसूर से दरभंगा आने वाली बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस के शुक्रवार को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के कवरापेट्टइ रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से दरभंगा लाया गया. स्पेशल ट्रेन मंगलवार की सुबह दरभंगा स्टेशन पहुंची. दरभंगा स्टेशन पर डरे सहमें यात्रियों के चेहरे पर दुर्घटना का खौफ साफ नजर आ रहा था. यात्रियों ने कहा कि हादसे के बाद रेलवे, प्रशासन और स्थानीय लोगो की ओर से पूरी मदद मिली. सुनील कुमार ने कहा कि जिस वक्त हादसा हुआ वह खाना खाकर आराम कर रहा था. अचानक तेज झटका लगा और वह सीट से नीचे गिरकर बेहोश हो गया. बताया कि अन्य लोगों ने बाहर निकाला. मेडिकल टीम इलाज की. कहा कि स्थिति काफी डरावनी थी. एक डब्बा दूसरे डब्बे पर चढ़ी हुई थी. यात्री मदीना और शाबिद ने कहा कि हादसे से जान माल का नुकसान नहीं देखे. रेलवे को क्षति हुई है. कुछ यात्री घायल हुए. बताया कि हादसे में घायल लोगों को चेन्नई के अस्पताल के भर्ती कराया गया. अन्य यात्री को चेन्नई से बागमती स्पेशल ट्रेन से दरभंगा भेजा गया. दरभंगा स्टेशन पर करीब डेढ़ दर्जन यात्रियों ने समान गुम हो जाने की शिकायत दर्ज कराई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version