पासपोर्ट के सत्यापन के लिए लहेरियासराय थाना पर विशेष कैंप आज
अगर आप लहेरियासराय थाना क्षेत्र में रहते हैं और आपको पासपोर्ट का सत्यापन कराना है, तो यह काम आप 25 मई को थाना जाकर करा सकते हैं
दरभंगा. अगर आप लहेरियासराय थाना क्षेत्र में रहते हैं और आपको पासपोर्ट का सत्यापन कराना है, तो यह काम आप 25 मई को थाना जाकर करा सकते हैं. 25 मई को पासपोर्ट के सत्यापन के लिए लहेरियासराय थाना पर विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा. कुछ दिन पूर्व भी इसी तरह के कैंप का आयोजन लहेरियासराय थाना परिसर में किया गया था. जिसमें 177 लोगों के पासपोर्ट का सत्यापन किया गया था. लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार की ओर से यह विशेष पहल की गयी है. पासपोर्ट सत्यापन के लिए वे समय-समय पर थाना परिसर में विशेष कैंप का आयोजन कराते हैं. इस तरह के आयोजन से पासपोर्ट का सत्यापन कराने के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता है.
बिजली बिल की समस्या के निदान के लिए विशेष कैंप का आयोजन, डेढ़ दर्जन उपभोक्ताओं ने दिया आवेदन :
सिंहवाड़ा.
बिजली उपभोक्ताओं को बिल व मीटर रीडिंग की गलत बिलिंग की लगातार मिल रही शिकायत के निदान के लिए पिछले तीन दिनों से पंचायतवार विशेष कैंप का आयोजन किया गया. शुक्रवार को अरई-बिरदीपुर पंचायत के लिए सिमरी पावर हाउस में आयोजित कैंप में करीब डेढ दर्जन उपभोक्ताओं ने आवेदन दिया. कैंप मे जेइ स्वयं मौजूद रहे. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी व निदान का निर्देश संबंधित विभागीय कर्मी को दिया. जेइ उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छोटी-मोटी समस्याओं को लेकर उपभोक्ता कार्यालय का चक्कर काटते थे. इससे उन्हें काफी परेशानी होती थी. इसे देखते हुए पंचायत वाइज कैंप का आयोजन किया गया, ताकि उनकी समस्याओं का निदान हो सके एवं वे परेशानी से बच सके. उन्होंने उपभोक्ताओं से कैंप में आकर अपनी समस्या का निदान कराने की अपील की, जिससे भविष्य में शिकायत का मौका नहीं मिले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है