Darbhanga News: जिले के सभी 2944 मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन

Darbhanga News:जिले के सभी 2944 मतदान केंद्रों पर शनिवार को विशेष शिविर आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:33 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के सभी 2944 मतदान केंद्रों पर शनिवार को विशेष शिविर आयोजित किया गया. शिविर में त्रुटि सुधार, मृतक मतदाता का नाम हटाने के अलावा मतदान केंद्र बदलने आदि कार्य के लिए अधिकांश बीएलओ मतदान केंद्र पर फॉर्म 06, 07 एवं 08 के साथ सुबह 10 बजे से मौजूद रहे. मतदान केंद्रों का निरीक्षण उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार सहित संबंधित निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी आदि ने किया. बीएलओ एवं उपस्थित लोगों से जानकारी ली. कई केंद्रों पर बीएलओ के उपस्थित नहीं रहने, बीएलओ के पास फार्म उपलब्ध नहीं होने की शिकायत लोगों द्वारा की गयी. निरीक्षण कर्ताओं द्वारा बीएलओ से संपर्क कर उन्हें मतदान केंद्र पर बुलाया गया. इसके बाद कार्य प्रारंभ हुआ. जिन बीएलओ के पास फार्म का हार्ड कॉपी उपलब्ध नहीं था, उन्हें फार्म उपलब्ध कराया गया. बता दें कि कोई मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे, इसके लिए इससे पूर्व भी दो एवं तीन नवंबर को मतदान केंद्र पर विशेष शिविर आयोजित की गई थी. हालांकि इसके बीएलओ डोर टू डोर जाकर भी मतदाता सूची शुद्धीकरण कार्य कर रहे हैं.

आज तक होगा दावा आपत्ति का निबटारा

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार प्राप्त आवेदन से संबंधित दावा आपत्ति का निबटारा 24 दिसंबर तक होगा. 06 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय सक्रिय हो है. संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए ऐप के माध्यम से प्रतिदिन डोर टू डोर सर्वे कर जिला निर्वाचन कार्यालय को डाटा अपडेट कर रहे हैं.

5592 मतदाता का नाम सूची से जोड़ा गया

डोर टू डोर सर्वेक्षण एवं दो एवं तीन नवंबर को आयोजित विशेष शिविर के माध्यम से जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र के 2944 मतदान केंद्र से 20298 तीनों (फार्म 06, फार्म 07, फॉर्म 08) फार्म बीएलओ के माध्यम से प्राप्त हुआ है. प्राप्त आवेदनों की जांच के उपरांत 5592 मतदाता का नाम सूची से जोड़ा गया है. 1597 मृतक मतदाता का नाम हटाया गया है. जबकि 1790 मतदाता का त्रुटि सुधार एवं मतदान केंद्र परिवर्तन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version