Darbhanga News: दरभंगा. नगर निगम सामान्य बोर्ड की बैठक शनिवार को मेयर अंजुम आरा की अध्यक्षता में हुई. इसमें दुर्गा पूजा के दौरान विशेष साफ-सफाई समेत अन्य सुविधाओं को लेकर निर्णय लिया गया. पार्षद पिंकी देवी ने वार्ड 35 में दुर्गा पूजा स्थल पर डस्टबीन लगाने की मांग की. स्थायी समिति सदस्य सह पार्षद नफीसुल हक रिंकू ने पूजा स्थलों पर डस्टबीन लगवाने तथा पूजा समापन के बाद उसे वापस जरुरत के अनुसार कचरा प्वाइंटों पर रखने की बात कही. पार्षदों ने खराब लाइटों पर सवाल खड़ा किया. मरम्मति पर ध्यान नहीं देने की बात कही. पाइप लाइन बिछाने के बाद गढ्ढा नहीं भरने से आमजन को हो रही परेशानी की ओर भी सदस्यों ने ध्यान खींचा. पोल व ट्रांसफार्मर नहीं लगाने के मुद्दे पर विभाग को घेरा गया. पार्षद ममता देवी ने वार्ड 28 में सफाई व कूड़ा उठाव ठीक से नहीं होने का मुद्दा उठाया. वहीं खराब एलइडी लाइट, चापाकल मरम्मति, पेयजल समस्या, साफ-सफाई का मुद्दा उठा. इसके अलावा तालाब सफाई, घाट निर्माण, नगर भवन के जीर्णोद्वार, सड़क-नाला निर्माण आदि का मुद्दा पार्षदों ने उठाया.
दोनार टिन्ही पुल ड्रेन के शेष भाग का काम पूरा करने का उठा सवाल
वार्ड 17 के पार्षद विकास कुमार ने दोनार-टिन्ही पुल ड्रेन का शेष भाग कबतक पूरा होगा, इसपर सवाल खड़ा किया. कहा कि कार्य पूरा होने पर आधे शहर से सुगम जलनिकासी होगी. गंगासागर, दिग्घी, हराही, कटरहिया पोखर की साफ-सफाई कराने की बात कही. पार्षदों ने बुडको द्वारा पाइप लाइन में कोताही बरतने, बोरिंग नहीं करने, तालाबों के घाट निर्माण के लिये डेढ साल बीतने पर भी टेंडर नहीं किये जाने पर सवाल खड़ा किया. एइ सउद आलम ने जवाब में चीफ इंजिनियर नहीं रहने के कारण मुख्यालय स्तर से अभीतक स्वीकृति नहीं मिलने की बात कही.बंदरों के आतंक से शहरवासी हलकान
वार्ड 18 के पार्षद विश्वपति मिश्र ने स्मार्ट ड्रेनेज निर्माण पर सोंचने की आवश्यकता जतायी. कहा कि कई पात्र लाभुक राशन कार्ड से वंचित हैं. बैठक में संबंधित पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाया गया. कहा गया कि बिजली विभाग की उदासीनता के कारण कभी भी दुर्घटना घट सकती है. तार लटका हुआ है, पोल नहीं लगाया जा रहा है. बंदरों के आतंक से निजात दिलाने का अनुरोध उन्होंने सदन से किया. वार्ड 26 के पार्षद अजय महतो ने नाग मंदिर से मिश्र टोला दुर्गा मंदिर से मोहन चाय वाला तक सड़क सह नाला निर्माण कराने की मांग की.पैसा देने पर तीन दिन में विभाग लगा देता है पोल
पार्षद नफीसूल हक रिंकू ने बिजली विभाग के क्रिया-कलाप पर सवाल खड़ा किया. एइ प्रीती कुमारी से कहा कि सूची देने के बाद भी पोल लगाने में दिलचस्पी नहीं ली जाती है. वहीं पैसा देने पर तीन दिन में पोल लगा दिया जाता है. वार्ड 13 के पार्षद राजीव कुमार ने पीएम आवास योजना स्वीकृति के संदर्भ में जानकारी मांगी. कहा कि 15वें वित्त आयोग से स्वीकृति के बाद भी तालाब के घाटों का निर्माण व सौंदर्यीकरण नहीं कराया जा रहा है.सफाई कर्मियों को मिले प्रोत्साहन राशि
पार्षद देव कृष्ण झा ने कहा कि सफाई कर्मियों की बदौलत निगम की नाक उंची है. अन्य विभाग कर्मियों को बोनस देता है. सफाई कर्मी दुर्गा पूजा से छठ तक कड़ी मेहनत करते हैं. उन्हें प्रोत्साहन राशि मिलनी चाहिये. मौके पर नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, उपनगर आयुक्त फिरोज आलम, नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ, राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र, एइ सउद आलम, बाजार प्रभारी राजाराम समेत पार्षदों में शत्रुघ्न प्रसाद, मो. फिरोज आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है