Darbhanga News: श्रम विभाग की ओर से करकौली गांव में विशेष मजदूर शिविर का आयोजन

Darbhanga News:सदर प्रखंड के करकौली गांव में विशेष मजदूर शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 10:33 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. सदर प्रखंड के करकौली गांव में विशेष मजदूर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विधायक संजय सरावगी, प्रखंड प्रमुख उदय सहनी, शीशो पश्चिमी-शीशो पूर्वी एवं सहवाजपुर पंचायत के मुखिया, उप श्रमायुक्त राकेश रंजन, श्रम अधीक्षक आदि मौजूद थे. विधायक संजय सरावगी ने श्रम संसाधन विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग एवं अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी दी. लोगों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा पात्र श्रमिक अपना निबंधन करवायें. विवाह सहायता अनुदान योजना के लाभान्वित पुकार राम, राजेश सहनी, विनोद सहनी, डोमू यादव, राम सूचित यादव, रामू यादव, अजित मंडल एवं आशा देवी, पेंशन योजना में सरस्वती देवी, मातृत्व योजना में आभा कुमारी, भवन मरम्मति अनुदान में अजित मंडल, मृत्यु सहायता अनुदान में कैलाश दास एवं राम बहादुर भगत को स्वीकृत्यादेश की प्रति प्रदान की.

1500 श्रमिकों ने पंजीकरण के लिए जमा किया आवेदन

उप श्रमायुक्त राकेश रंजन ने श्रम विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. पात्र निर्माण श्रमिकों का निबंधन एवं नवीकरण कराया. विशेष शिविर में लगभग 1500 श्रमिकों का पंजीकरण के लिये आवेदन प्राप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version