Darbhanga News: शास्त्री चौक से हाइ स्कूल स्टेडियम जाने वाले पथ पर विशेष चौकसी
Darbhanga News:सिमरी पंचायत में आगामी 11 जनवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विकास कार्य तेज रफ्तार से किया जा रहा है.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी पंचायत में आगामी 11 जनवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विकास कार्य तेज रफ्तार से किया जा रहा है. प्रगति यात्रा के यहां प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर गुरुवार को सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी का जायजा वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रशिक्षु आइपीएस कोमल मीणा, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, सदर एसडीपीओ टू ज्योति कुमारी, ट्रैफिक एसडीपीओ धर्मेन्द्र कुमार, सिमरी व मब्बी थानाध्यक्ष क्रमश: मनीष कुमार व दीपक कुमार के साथ लिया. पुलिस अधिकारियों की टीम ने शास्त्री चौक से हाइ स्कूल स्टेडियम जाने वाले पथ पर विशेष चौकसी व सुरक्षा को लेकर पुलिस बल के साथ जगह-जगह दो सौ वोलेंटियर को परिचय पत्र के साथ तैनात करने का निर्देश दिया. मध्य व उच्च विद्यालय परिसर के छतदार भवन व बाउंड्रीवाल का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था की जानकारी ली. असमाजिक तत्व पर विशेष निगरानी के लिये सादे लिबास में पुलिस बल को प्रतिनियुक्त करने की बात कही. एनएच 27 के संपर्क पथ के शास्त्री चौक से चन्द्रसार पोखर व घाट पंचायत सरकार भवन के भी बाहरी व आंतरिक क्षेत्र के सुरक्षा कार्य को लेकर पुलिस बल की तैनाती को लेकर स्थल चिन्हित करने को कहा.
जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों के लिए पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा
बीडीओ अमरेंद्र पंडित व मुखिया दिनेश महतो से आवश्यक जानकारी लेने के बाद पुलिस कप्तान ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों के लिए पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा. बिना आइ कार्ड कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. एसएसपी ने सुरक्षा को लेकर सदर एसडीपीओ अमित कुमार व थानाध्यक्ष मनीष कुमार से कहा कि कार्यक्रम के दिन सुरक्षा में कहीं कोई चूक नहीं होनी चाहिये. इस क्रम में उन्होंने उच्च विद्यालय.व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक डाॅ एसएस प्रसाद व चन्देश्वर महतो से भी आवश्यक जानकारी ली. कस्तूरबा उच्च विद्यालय, बीआरसी भवन का अवलोकन कर कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. एसएसपी ने सिमरी मार्केट के दोनों तरफ सड़क किनारे से अवैध कब्जा को हटाने का निर्देश दिया. इस बीच भराठी स्थित वृहद आश्रय गृह का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था को लेकर सक्रिय रहने को कहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है