सिंहवाड़ा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 11 जनवरी को प्रस्तावित प्रगति यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. शुक्रवार को जिलाधिकारी राजीव रौशन, वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, प्रशिक्षु आइपीएस कोमल मीणा, उप विकास आयुक्त चित्र गुप्त कुमार, उप समाहर्ता सलीम अख्तर, एडीएम कुमार प्रशांत, नगर आयुक्त राकेश गुप्ता, डीपीओ शिक्षा जमाल मुस्तफा, डीपीओ स्थापना संदीप रंजन, बीडीओ अमरेन्द्र पंडित, पीओ यशवंत कुमार, कनीय अभियंता दिनकर, ओम शंकर ओम, जिला पार्षद ओम प्रकाश ठाकुर व मुखिया दिनेश महतो ने विकास कार्य का जायजा लिया. डीएम ने स्थानीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि से चल रहे विकास कार्य योजना की जानकारी ली. कार्य की गति तेज करने को कहा. चन्दसार पोखर पर मिट्टीकरण व चहारदिवारी निर्माण के साथ ही ग्रीन पार्क स्थल व तालाब किनारे सुरक्षा, लग रहे पेवर ब्लाॅक का मुआयना किया. साफ-सफाई के साथ परिसर को अतिक्रमणमुक्त करने में तेजी लाने को कहा. जल-जीवन-हरियाली से पोखर के सौन्दर्यीकरण व पौधरोपण करने की दिशा में मत्स्य विभाग से नौका विहार की जानकारी ली. शास्त्री चौक से हाइ स्कूल तक सड़क किनारे लगाये जा रहे पेवर ब्लाॅक काे देखा. डीएम व डीडीसी ने पंचायत सरकार भवन के मुख्य गेट पर लगाये जा रहे टाइल्स को सुसज्जित करने व निर्माणधीन चहारदीवारी व पंचायत भवन के ऊपरी तल को आकर्षक फूल से संवारने को कहा. मीटिंग शेड के उपर चदरा से कवर करने व अस्पताल परिसर व आंगनबाड़ी केंद्र में टाइल्स लगाने को कहा. पंचायत सरकार भवन की पिछली दीवार पर ग्रीन सीट व अस्पताल के बगल वाले शौचालय का गेट बदलने का निर्देश दिया. प्रांगण को सुसज्जित कर मेन गेट पर टाइल्स व दोनों साइड पर फूल व पौधे लगाने व सेल्फी प्वाइंट बनाने का निर्देश जिला पार्षद ठाकुर व मुखिया महतो को दिया. इस बीच अधिकारियों की टीम ने मध्य विद्यालय सिमरी में तैयारी को लेकर एचएम अनिल पाठक व चन्देशवर महतो से कहा कि वर्ग कक्ष में बिजली पंखा के साथ स्कूल परिसर के दीवार पर स्लोगन अंकित करायें. कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय, वासुदेव मिश्र उच्च विद्यालय में बने अल्पसंख्यक छात्रवास के रंग-रोगन व छात्र के आवासन की जानकारी डीपीओ जमाल मुसतफा से ली. डीएम ने डीडीसी से कहा कि लोकार्पण होने वाली सभी योजना का शिलापट्ट लगाने को लेकर स्कूल परिसर में स्थल चिह्नित करें. मध्य विद्यालय परिसर बने माॅडल आंगनबाड़ी केंद्र के पोषण वाटिका का भी निरीक्षण किया. उच्च विद्यालय में मनरेगा से बन रहे खेल मैदान का जायजा लेकर अल्पसंख्यक आवास को चालू करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है