Darbhanga News: स्पाइसजेट ने दिल्ली रूट पर विमानों की संख्या में कर दी कमी
Darbhanga News:गुरुवार से विमानों की संख्या में कमी कर दी गयी है. अब यहां से तीन के बजाय दो जोड़ी विमानों का आवागमन होने लगा है.
Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से दो विमानन कंपनी स्पाइस जेट व इंडिगो द्वारा विमान सेवा का संचालन किया जा रहा है. दीपावली व छठ को देखते हुये स्पाइस जेट ने 27 अक्तूबर से दिल्ली रूट पर तीन जोड़ी विमान की सेवा दी थी. इससे दिल्ली आने- जाने वाले यात्रियों की यात्रा सुलभ हो गयी थी. लेकिन, गुरुवार से विमानों की संख्या में कमी कर दी गयी है. अब यहां से तीन के बजाय दो जोड़ी विमानों का आवागमन होने लगा है. वहीं बुधवार को बेंगलुरु रूट पर विमान सेवा का संचालन नहीं किया जा रहा है. स्पाइस जेट ने अगले माह 16 दिसंबर से मुंबई रूट पर भी डायरेक्ट सेवा के लिये बुकिंग बंद कर दी है. कंपनी द्वारा विमानों की संख्या कम करने से यात्रियों को परेशानी बढ़ गयी है. दिल्ली रूट पर सर्वाधिक पैसेंजर होने की बात बतायी जा रही है. इधर, फ्लाइटों की संख्या कम करने से यात्रियों का ग्राफ नीचे जाने की संभावना जतायी जा रही है.
अगले माह से मुंबई व दिल्ली रूट पर इंडिगो की डायरेक्ट सेवा
अगले माह एक दिसंबर से इंडिगो मुंबई रूट पर सीधी विमान सेवा प्रारंभ करने जा रहा है. वहीं 12 दिसंबर से दिल्ली के लिए इंडिगो का विमान उड़ान भरेगा. इसे लेकर बुकिंग चल रही है. इस तरह से अब व्यस्ततम रूट मुम्बई के लिए इकलौता विमानन कंपनी स्पाइसजेट का वर्चस्व समाप्त हो गया. फिलहाल इंडिगो की सर्विस सप्ताह में चार दिन रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को दी जाएगी. दिल्ली व मुंबई रूट पर दो कंपनियों द्वारा सर्विस शुरू करने से यात्रियों को किफायती दर पर टिकट मिलेगा. साथ ही स्पाइसजेट का एकाधिकार समाप्त हो जायेगा.छह जोड़ी विमानों की हुई आवाजाही
गुरुवार को दरभंगा एयरपोर्ट से छह जोड़ी विमानों की आवाजाही हुई. इसमें दिल्ली के लिए दो जोड़ी फ्लाइट उड़े. मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर एक- एक जोड़ी जहाज का आवागमन हुआ. बुधवार को सात जोड़ी विमानों में 1646 यात्रियों ने आवागमन किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है