दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने मंगलवार को यातायात व बहादुरपुर थाना का निरीक्षण किया. यातायात थाना के निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष यातायात व थाना के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. उन्होंने इ-डार व आइआरएडी को अद्यतन करने का निर्देश दिया. साथ ही किसी भी स्थान पर यातायात बाधित होने की सूचना मिलने पर तत्काल पहुंचकर यातायात को सुचारु करने, नगर निगम के साथ टीम बनाकर अतिक्रमण होने पर कारवाई करने, शहर में सड़कों पर नो पार्किंग क्षेत्र में वाहनो को खड़ा नहीं होने देने, नियमों की उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके उपरांत एसएसपी ने बहादुरपुर थाना का निरीक्षण किया. वहां उन्होंने गुंडा पंजी, आगन्तुक पंजी, लोक शिकायत पंजी, केस डायरी, वारंट,इश्तिहार, कुर्की पंजियों का अवलोकन किया. साथ ही भी अनुसंधानकर्ता के लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन करने का दिशा निर्देश दिया. थाना के प्रतिवेदित कांडो के अनुसंधान की समीक्षा की. करते हुए सीसीटीएनएस थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यो की अद्यतन रखने को कहा. पुलिस कप्तान लंबित कांडों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, गश्ती के दौरान बैंक, एटीएम , पेट्रोल पंप अन्य वित्तिय संस्थाओं पर निगरानी रखने, थाना परिसर एवं थाना भवनों का निरीक्षण करते हुए बेहतर रख रखाव का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है