Darbhanga News: अपराध पर लगाम लगाने को लेकर एसएसपी की सख्ती का असर नहीं

Darbhanga News:अपराधियों के हौसला बढ़ने का एक बड़ा कारण पुलिस की लापरवाही मानी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:20 PM

Darbhanga News: दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी कल जिला मुख्यालय में पुलिस के आलाधिकारियों को अपराध पर लगाम लगाने एवं विधि व्यवस्था बेहतर बनाने काे लेकर निर्देश दे रहे थे, तो दूसरी तरफ चोरों ने बेनीपुर में बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. बहेड़ा बाजार में लगभग चार लाख के जेवरात सहित 40 हजार नकद की चोरी कर ली. जिले में हाल के दिनों में कई बड़ी घटनाएं सामने आयी है. अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. अपराधियों के हौसला बढ़ने का एक बड़ा कारण पुलिस की लापरवाही मानी जा रही है.

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा नहीं

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद में बंद घर में हुई चोरी मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. चोरी के अन्य मामलों की तरह पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य का इतिश्री कर ली है. घटना के चार दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस मामले को ठंडे बस्ते में रख दिया है. वैसे भी हाल के दिनों में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में लगातार बड़ी वारदात हो रहे हैं. इसके बाद भी थानाध्यक्ष सहित पुलिस अधिकारियों पर कोई फर्क मालूम नहीं पड़ रहा है.

आलू व्यवसायी लूटकांड व गोलीबारी में भी सफलता शून्य

विवि थाना इलाके में पिछले दिनों आलू व्यवसायी के साथ लूट व गोलीबारी मामले में भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. थानाध्यक्ष जल्द से जल्द उद्भदेन का दावा ही कर रहे हैं. घटना के एक सप्ताह के बाद भी अपराधियों का पता तक पुलिस नहीं लगा सकी है. अपराधी जिले के थे या दूसरे जिले के यह भी पता पुलिस नहीं लगा सकी है. पुलिस की सुस्त रवैया की वजह से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. बता दें कि तीन दिसम्बर की शाम बाइक सवार अपराधियों ने प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे आलू व्यवसायी को लूटने का प्रयास किया था. भागने के दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें आलू व्यवसायी सहित चार लोग जख्मी हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version