Darbhanga News: नम आंखों से विसर्जित की गयी मां दुर्गा की प्रतिमा
Darbhanga News:प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को देर रात हो गया. श्रद्धालुओं ने अपने नजदीकी तालाब समेत अन्य जलाशय में प्रतिमा को प्रवाहित किया.
Darbhanga News: केवटी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को देर रात हो गया. श्रद्धालुओं ने अपने नजदीकी तालाब समेत अन्य जलाशय में प्रतिमा को प्रवाहित किया. मुख्यालय के समीप केवटी, नयागांव, मोहनपुर, छतवन, दिघियार, पैगंबरपुर, ननौरा, कोयलास्थान, पिंडारूच, तेलिया पोखर मुहम्मदपुर सहित विभिन्न पूजा पंडाल में नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के बाद विजयादशमी की देर रात हर्षोल्लास वातावरण में विसर्जन किया गया. इस अवसर पर विदाई गीत से माहौल गमगीन हो उठा. श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गयी. जय माता दी, मां दुर्गा के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. इधर विजयादशमी पर ननौरा दुर्गा पूजा समिति वं दुर्गा पूजा समिति केवटी के तत्वावधान में रावण दहन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. रावण दहन देखने दर्शकों की भीड़ उमड़ती रही, शनिवार को शाम होते ही कार्यक्रम स्थल पर पटाखे फूटते ही भीड़ बढ़ने लगी. वहीं रावण दहन का समय नजदीक आते ही पूरा मैदान लोगों से भर गया. इस अवसर पर राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान की बेहतर झांकी निकाली गयी थी. दोनों तरफ युद्ध के बाद रावण धू-धूकर जलने लगा. पूजा समिति के स्वयंसेवक, सामाजिक कार्यकर्ता, पुलिस प्रशासन के सहयोग से शारदीय नवरात्र शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ. मनीगाछी. प्रखंड क्षेत्र में हर जगह दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक व विधि-विधानपूर्वक मनाया गया. तीन अक्तूबर से शुुरु पूजा का समापन 12 अक्तूबर को मूर्ति विसर्जन के साथ हो गया. क्षेत्र में दुर्गा पूजा राजे, भंडारिसम, चनौर, बंघात, बाजितपुर, नेहरा, उजान, सकरी, कन्हौली उजान सहित कई जगहों पर मनाया जाता है. इस दौरान कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए. पूजा के दौरान प्रशासन व पुलिस प्रशासन चौकस रहा. तारडीह. क्षेत्र में हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा संपन्न हो गया. जगह-जगह स्थापित भगवती दुर्गा की प्रतिमा का हवन, पूजन के बाद अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धालुओं ने जल प्रवाहित किया. दुर्गास्थान कुरसों-नदियामी, ककोढा, अवाम, शेरपुर, नारायणपुर, महथौर आदि जगहों पर भगवती दुर्गा का जयकारे लगाते हुए प्रतिमा को जल प्रवाहित किया गया. सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि भगवती दुर्गा की प्रतिमा शांतिपूर्वक विसर्जित किया गया. सदर. इलाके में दस दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्र अनुष्ठान का समापन रविवार को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया. इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हर वर्ष की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह व श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की आराधना की. मंदिरों व पंडालों में विशेष पूजा-अर्चना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में स्थापित देवी प्रतिमा का विसर्जन रविवार को संपन्न हुआ. प्रशासन की ओर से विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो. पुलिस व स्वयंसेवकों ने सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखा. विसर्जन के दौरान श्रद्धालु मां का जयकारा लगाते हुए अगले वर्ष पुनः आगमन की कामना की. इसे लेकर जगह-जगह भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें युवा, महिलाएं व बच्चे उत्साहपूर्वक भाग लेते दिखे. ढोल-नगाड़ों की धुन पर भक्त नाचते-झूमते दिखे. वहीं पूजा समिति सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इधर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति शाहपुर चक्का, मखनाही, काकरघाटी, कंसी, भालपट्टी, अतिहर, दुलारपुर, रन्ना, तारसराय, मुरिया, गौसाघाट, धोई, कबीरचक आदि जगहों पर धूमधाम के साथ माता की प्रतिमा को नदी व तालाबों में विसर्जित किया गया. हायाघाट. इलाके में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड क्षेत्र के बसहा, पतोर, अशोक पेपर मिल, हायाघाट बाजार, आनंदपुर, अनार समेत अन्य पूजा पंडालों में बड़ी संख्या में भक्तों ने माता का दर्शन-पूजन किया. हर जगह भव्य मेले का आयोजन भी किया गया था. मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की. सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा बलों की तैनाती थी. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. इधर माता का विसर्जन रविवार की सुबह किया गया. नम आंखों से भक्तों ने माता की प्रतिमा को जल प्रवाहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है