Darbhanga News: गणतंत्र दिवस पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की होगी साफ-सफाई

Darbhanga News:गणतंत्र दिवस पर नगर निगम महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:35 PM

Darbhanga News: दरभंगा. गणतंत्र दिवस पर नगर निगम महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई करेगा. शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर स्थित 18 महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई की जायेगी. इसके बाद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मार्ल्यापण किया जायेगा. सफाई व मार्ल्यापण कार्य का दायित्व संबंधित वार्ड जमादार को दिया गया है. पार्षद से संपर्क कर सफाई अधिदर्शक उनसे प्रतिमा पर मार्ल्यापण कराएंगे. इस बावत नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने आदेश जारी किया है. जिन महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा उनमें वार्ड सात में पटेल चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल, वार्ड 10 में दरभंगा टावर स्थित गांधी की प्रतिमा, सुभाष चौक पर सुभाष चंद्र बोस, नगर भवन परिसर स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा, वार्ड 11 भगत सिंह चौक स्थित भगत सिंह की प्रतिमा, नाका तीन के समीप स्वामी विवेकानंद, वार्ड 11 में गांधी चौक पर गांधीजी की प्रतिमा शामिल है.

वार्ड 12 में हराही पोखर किनारे स्थित सुरेन्द्र झा सुमन, वार्ड 13 में ही विद्यापति की प्रतिमा, वार्ड 12 व 17 की सीमा पर स्थित शास्त्री चौक पर लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा, वार्ड 18 में पुअर होम के निकट इंदिरा गांधी, वार्ड 22 में शिवाजी, वार्ड 23 में वाजिदपुर चौक स्थित कर्पूरी ठाकुर, वार्ड 26 में कोतवाली चौक स्थित चंद्रशेखर आजाद, वार्ड 35 में कर्पूरी चौक स्थित कर्परी ठाकुर, वार्ड 47 में लोहिया चौक पर लोहिया, लहेरियासराय टावर पर गांधी जी तथा विकास भवन के निकट स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा.

गणतंत्र दिवस के दिन मांस, मछली की बिक्री पर रहेगी रोक

गणतंत्र दिवस के दिन शहरी क्षेत्र में मछली, मुर्गा, खस्सी का मांस, बीफ की बिक्री पर पूर्णतः रोक रहेगी. इस बाबत नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने आदेश जारी किया है. माइक के माध्यम से आदेश के व्यापक प्रचार-प्रसार कराने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version